1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्नाटक में बीजेपी ने रखा बंद

२२ जनवरी २०११

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति के खिलाफ आज बीजेपी ने कर्नाटक राज्य में बंद रखा है. राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने एक दिन पहले दी जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री पर मुकदमे की अनुमति.

https://p.dw.com/p/100se
तस्वीर: UNI

मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने से भड़की बीजेपी ने पूरे राज्य में कामकाज ठप्प कर दिया है. बेलगाम, गुलबर्गा, शिमोगा और बैंगलोर में कई जगहों पर दुकानों और बसों पर पथराव किया गया है. पूरे राज्य में दुकानें बंद हैं. हिंसा के डर से राज्य भर के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. आईटी कंपनियों पर बंद का ज्यादा असर नहीं पड़ा है क्योंकि उनमें शनिवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी होती है. बैंगलोर में पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है और पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगा दी गई है. राज्य के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

BJP Venkaiah Naidu Karnataka B.S. Yeddyurappa
तस्वीर: UNI

बीजेपी बंद की कार्रवाई को लोगों का समर्थन मिलने की बात कह रही है. उसका कहना है कि लोगों ने खुद ही इस बंद का आयोजन किया है. बीजेपी ने राज्यपाल को वापस बुलाए जाने की मांग की है. कल रात राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की अनुमति दी. ये अनुमति बैंगलोर के दो वकीलों सिराजिन बाशा और के एन बलराज की याचिका पर दी गई है. इन वकीलों ने कोर्ट के सामने ये बात रखी कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बैंगलोर की कुछ महंगी जमीन अपने रिश्तेदारों को दिलाने में मदद की.

बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट ने कहा है कि शहर में उसकी सेवा पर कोई असर नहीं हुआ है हालांकि शुक्रवार की शाम कुछ जगहों पर बसों पर पथराव कर उसे बंद करने की कोशिश की गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें