1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कमाऊ नहीं पर दगाबाज़ पति

१६ अगस्त २०१०

पति, जो अपनी पत्नी से कम कमाते हैं, उनको वैसे ही कुछ टेढ़ी नज़र से देखा जाता है. अब पता चला है कि वे अपनी पत्नी को धोखा देने में भी तेज़ हुआ करते हैं.

https://p.dw.com/p/Oovi
तस्वीर: DW/Mellmann

अमेरिकन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में पेश किए गए एक अध्ययन में ऐसा ही दावा किया गया है. कॉर्नेल विश्वविद्यालय की क्रिस्टिन मुंष का कहना है कि पत्नी से कम कमाने की वजह से पुरुष को अपनी मर्दानगी खतरे में दिखती है, और हो सकता है कि पत्नी को धोखा देना उसी ग्रंथि का इज़हार है.

उनका कहना है कि ख़ास कर ऐसे समुदायों में जहां पारंपरिक मर्दानगी को बहुत महत्व देते हुए आंका जाता है, वहां ऐसे लक्षण देखे जा सकते हैं. इस सिलसिले में उन्होंने लातिन अमेरिका का ज़िक्र किया. अध्ययन से पता चला है कि लातिन अमेरिकी परिवारों में जब पुरुष अपने परिवार के लिए रोटी कमाने वाले की भूमिका खो बैठता है, तो वह पत्नी को धोखा देते हुए अपनी मर्दानगी का अहसास पाने की कोशिश करता है.

दूसरी ओर, इस अध्ययन में यह भी पाया गया है कि अगर पत्नी अपने पति पर बहुत अधिक निर्भर हो, तो ऐसे पतियों के बीच भी अपनी पत्नी को धोखा देने की रुझान देखी जाती है. इस तरह दोनों हालात में पत्नी घाटे में रहती है.

महिलाओं की स्थिति इससे अलग है. यह सही है कि अपने पति से अधिक कमाने वाली पत्नियों में पति को धोखा देने का रुझान कुछ अधिक देखा जाता है, लेकिन अगर वह अपने पति पर बहुत अधिक निर्भर है, तो वह विश्वसनीय बनी रहती है.

कुल मिलाकर, पतियों के मुक़ाबले पत्नियों में धोखा देने की आदत कम होती है. क्रिस्टिन मुंष के अनुसार हर हालात में यह पुरुषों के मुकाबले पचास फ़ीसदी है.

इस अध्ययन से यह भी पता चला है कि शिक्षा का स्तर ऊंचा होने पर अपने साझेदार को धोखा देने का रुझान कम पाया जाता है. इसलिए उनका सुझाव है कि अगर जीवन साथी की तलाश करनी हो, तो युनिवर्सिटी सबसे अच्छी जगह है.

मुंष ने कम से कम एक साल से अपने पार्टनर के साथ रह रहे 1024 पुरुषों और 1559 महिलाओं से पूछताछ की थी. इससे पता चला कि वजह कुछ भी हो, 6 साल की अवधि में पत्नी को धोखा देने वाले पुरुषों का अनुपात 6.7 फ़ीसदी, और पति को धोखा देने वाली महिलाओं का अनुपात सिर्फ़ 3.3 फ़ीसदी था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: आभा एम