1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैड ब्वाय बीबर

३१ जनवरी २०१४

पिछले कुछ महीनों से किसी न किसी गैर कानूनी वजह से चर्चा में बने हुए युवा पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने टोरंटो के मेयर रॉब फोर्ड को पीछे छोड़ दिया है. बीबर को लोग कनाडा के नए 'पसंदीदा बैड ब्वाय' के रूप में देख रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1B09W
Justin Bieber
तस्वीर: picture-alliance/dpa

गांजा पीने और अपनी बहन के पुराने प्रेमी की जेल में पिटाई करने के लिए बदनाम फोर्ड ने राहत की सांस ली होगी. हाल में हुई घटनाओं के बाद 19 साल के बीबर फोर्ड को बैड ब्वाय की श्रेणी में पीछे छोड़ते दिखाई दे रहे हैं.

मियामी में नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तारी की घटना बासी भी नहीं हुई थी कि टोरंटो में उनकी लिमूजीन ड्राइवर से झड़प हो गई. लेकिन इन घटनाओं से उनकी लोकप्रियता में कमी आती नहीं दिख रही है. टोरंटो के पुलिस स्टेशन में उनकी झलक पाने के लिए बाहर युवाओं की भीड़ लगी थी. मियामी में गिरफ्तारी के बाद हुए टेस्ट में सामने आया कि घटना के समय बीबर ने गांजा पिया हुआ था. बीते कुछ समय से बीबर ऐसी ही किसी न किसी घटना की वजह से चर्चा में बने हुए हैं.

Justin Bieber
फिलीपींस में बीबरतस्वीर: Jeoffrey Maitem/Getty Images

टीवी पर मजाक

फ्लोरिडा और टोरंटो दोनो ही जगह बीबर इन दिनों टीवी कार्यक्रमों में भी हास्याद्पद तौर पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. टीवी कॉमेडियन जिमी किमेल ने कहा, "जब आपके पास जस्टिन बीबर और रॉब फोर्ड एक ही जगह हों तो यह ऐसा है जैसे कि जोकर और पेंग्विन ने एक साथ हमला कर दिया हो."

कई लोग इन दोनों की तुलना कॉमिक पात्र लॉरेल और हार्डी से भी कर रहे हैं. ट्विटर कनाडा के लिए काम करने वाले स्टीव लैडुरैंटेय ने दोनों को एक ही तस्वीर में लॉरेल और हार्डी की तरह पोस्ट करते हुए लिखा, "इन दोनों को एक साथ देख कर हमेशा की तरह अच्छा ही लगता है."

'नासमझ हैं बीबर'

मजे की बात यह कि तमाम अफरा तफरी के बीच टोरंटो के मेयर खुद बीबर के बचाव में आगे आए. वॉशिंग्टन के एक रोडियो कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "वह युवा है. काश मैं उतना कामयाब होता जितना वह है. वह सिर्फ 19 साल का है. सोचिए उस समय के बारे में जब आप लोग 19 के थे."

हालांकि सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोग शर्मिंदगी का एहसास कर रहे हैं. कनाडा में पॉप संस्कृति पर लिखने वाले वरिष्ठ संपादक जोशुआ ओसट्रुफ ने कहा, "कनाडा को हमेशा से एक सभ्य जगह माना जाता रहा है. यह सैराह मैकलैश्लन और शानिया ट्वेन जैसे लोगों के लिए जाना गया है जो किसी विवाद में नहीं फंसते."

उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह के लोगों से फोर्ड का संबंध रहा है उनमें से कई पर खून का आरोप भी है. बीबर दूसरे 19 साल के लड़कों की तरह थोड़े मूर्ख हैं. उन्होंने शराब पी कर रेस लगाई होगी, ये सब बेवकूफी की हरकतें हैं. और इनके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए लेकिन फोर्ड के मुकाबले वह वयस्क नहीं हैं. वह उत्तरी अमेरिका के चौथे सबसे बड़े शहर के मेयर नहीं हैं. और वह टोरंटो के मेयर की तरह अपराधियों के साथ नहीं घूम रहे हैं."

कनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन में पॉप कल्चर कमेंटेटर एरोल नाजरेथ इस पूरी तुलना को गलत मानते हैं. पिछले कुछ समय से बीबर से जुड़ी लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा, "बीबर अपनी बैड ब्वाय इमेज को बचाए रखने की कोशिश कर रहे हैं." और ऐसा करने में वह मजाक का पात्र बन रहे हैं.

एसएफ/आईबी (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी