1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंप्यूटर वाली गर्लफ्रेंड और बर्फ वाला होटल

३ अप्रैल २०१५

विज्ञान और तकनीक के खास शो मंथन में इस बार जानिए कैसे जापान में लोग कंप्यूटर वाली गर्लफ्रेंड के दीवाने हो गए हैं और साथ ही एक झलक स्वीडन में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने बर्फ वाले होटल की भी.

https://p.dw.com/p/1F2Hh
Symbolbild - Chat im Internet
तस्वीर: Fotolia/apops

मंथन 127 में खास..

क्या आप दुनिया की सबसे खतरनाक चोटियों पर चढ़ना चाहेंगे. ऐसा करने के लिए आपको अपने आरामदायक सोफे से तो उठना ही होगा. लेकिन अगर कोई आपको सोफे पर बैठे पर्वतारोहण के रोमांच का अनुभव करा दे तो? स्विट्जरलैंड के एक जांबाज प्रोजेक्ट 360 के जरिए, ऐसा ही कर रहे हैं.

कंप्यूटर वाली गर्लफ्रेंड

विकसित देशों में शहरी जीवनशैली कैसे रिश्तों और जीने के तरीके को बदल रही है, एक्सपर्ट लगातार इस बात को सामने ला रहे हैं. अब रिश्ते भी मशीनों में सिमटने लगते हैं. लोगों के पास परिवार और दोस्तों के लिए समय ही नहीं बचता. इसके कारण शादियों और जन्मदर में गिरावट दिखती है. जापान में तो हालात धरातल पर हैं. मंथन में मिलवाएंगे आपको एक ऐसे ही अजीबो गरीब जोड़े से.

जब से एडवर्ड स्नोडेन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के बारे में खुलासा किया है, तब से लोगों में डाटा सुरक्षा को ले कर चिंता का माहौल है. अब लोग एप्पल, गूगल और अमेजन द्वारा दी जाने वाली क्लाउड सेवाओं का इस्तेमाल करते हिचकते हैं. हैम्बर्ग में एक स्टार्टअप कंपनी ने इसका तोड़ निकाला है. कंपनी ने एक सुरक्षित सिस्टम बनाया है, अपने खुद के सर्वर के जरिए.

बर्फ वाला होटल

मछलियों का जरूरत से ज्यादा शिकार इस वक्त दुनिया के लिए एक बड़ी चिंता बना हुआ है. फिजी के ग्रेट सी रीफ की तो दुर्दशा हो चुकी है. दुनिया की तीसरी बड़ी बैरियर रीफ अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. मंथन में ले चलेंगे आपको पानी के नीचे इस खूबसूरत रीफ की सैर पर और जानेंगे कि उसे बचाने के लिए क्या किया जा रहा है.

स्वीडन के युक्कासयेरवी का आइस होटल अनोखा है. 25 साल पहले खुले इस होटल की दीवारें बर्फ की बनी हैं. आज दुनिया भर में कई आइस होटल खुल गए हैं लेकिन कोई भी युक्कासयेरवी के इस होटल को मात नहीं दे पाया है. यह अनोखा होटल साल में कुछ ही महीनों के लिए खुलता है.

आईबी/ओएसजे