1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा ने दिया पहला इलेक्ट्रॉनिक ऑटोग्राफ

२४ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईपैड पर अपना पहला ऑटोग्राफ दिया है. कुछ वक्त पहले उन्होंने टेबलेट कंप्यूटर और अन्य तकनीकी चीजों को ध्यान भंग करने वालीं बताकर खारिज कर दिया था.

https://p.dw.com/p/PmKL
तस्वीर: AP

ओबामा ने कहा था कि उन्हें आईपैड पर काम करने की बिल्कुल समझ नहीं है. लेकिन लगता है अब उन्होंने नई तकनीक के साथ दौड़ना सीख लिया है. एक रैली के दौरान उन्होंने अपने एक प्रशंसक सिलवेस्टर कान के अनुरोध पर अपना पहला 'आईसाइन' दिया.

Barak Obama und Michelle Obama unterstützen die Demokraten vor den Kongresswahlen in den USA
रैली में बराक ओबामातस्वीर: AP

अखबार द टेलीग्राफ ने लिखा है कि इस रैली में ओबामा के बहुत से प्रशंसक उनसे ऑटोग्राफ चाहते थे. लेकिन उनके हाथों में पेन और कागज थे. इन सभी कागजों के बीच कान ने अपना आईपैड उनके सामने बढ़ा दिया. इस पर लिखा था, "राष्ट्रपति जी, मेरे आईपैड पर साइन करें."

जब इस आईपैड को ओबामा के एक सुरक्षाकर्मी ने देखा तो उसने कान की तरफ ना में सिर हिला दिया. लेकिन ओबामा मुस्कुराए और एक कदम आगे बढ़ा कर कान के पास आ गए. फिर उन्होंने अपनी उंगली को आईपैड की स्क्रीन पर चलाते हुए अपना पहला आईसाइन किया.

कान ने बताया कि सीक्रेट सर्विस के लोग थोड़ी उलझन में थे लेकिन राष्ट्रपति को यह कूल लगा. कान राज्य के डेमोक्रैटिक सांसद स्कॉट वाइट के सहयोगी हैं. ऑटोग्राफ मिलने से खुश कान ने कहा, "यह पहली बाहर है जब किसी आईपैड ने राष्ट्रपति से ऑटोग्राफ लिया हो."

अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या ओबामा आईपैड बनाने वाले एपल के प्रमुख स्टीव जॉब्स से मिलते ही बदल गए. एक ही दिन पहले ओबामा ने सिएटल की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन में जॉब्स से मुलाकात की थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें