1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा को मिला सपनों का नया घर

२६ मई २०१६

जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उसके बाद वे अपने मौजूदा घर व्हाइट हाउस में नहीं रह पाएंगे. उनके भावी घर की तलाश चल रही है. अब नया घर मिल गया लगता है.

https://p.dw.com/p/1IuuL
US Obamas nächster Wohnsitz
तस्वीर: Reuters/G. Cameron

अमेरिकी राष्ट्रपति ज्यादा से ज्यादा आठ साल अपने शाही निवास में रह सकता है. ओबामा के दिन भी बीतते जा रहे हैं. राष्ट्रपति को नए घर की तलाश है. मुश्किल यह थी कि वे राष्ट्रपति नहीं रहने के बाद भी वॉशिंग्टन में ही रहना चाहते हैं क्योंकि उनकी छोटी बेटी साशा 14 साल की है और अभी स्कूल जा रही है. कम से कम तब तक जब तक वह स्कूल पास नहीं कर जाती, वे शहर नहीं छोड़ सकते.

राष्ट्रपति बराक ओबामा खुद जापान में हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति परिवार ने अपने लिए नया घर पा लिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स सहित विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ओबामा परिवार भविष्य में राजधानी के कैलोरामा इलाके में रहेगा. उनका नया घर व्हाइट हाउस से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है. यह विला जो लॉकहार्ट का है, जो पिछले डेमोक्रैटिक राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के प्रेस सचिव रह चुके हैं.

22,000 डॉलर किराया

राष्ट्रपति को अपने घर के लिए किराया भी देना होगा. बाजार दर पर उनके इस नए घर का किराया होगा 22,000 डॉलर महीना. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार चार मंजिला विला 760 वर्गमीटर का है. उसमें 9 बेडरूम और 8 बाथरूम हैं. लॉकहार्ट ने यह विला 2014 में 53 लाख डॉलर में खरीदा था, अब उसकी कीमत करीब 63 लाख होगी.

ओबामा का यह घर कुछ बड़ा लगता है लेकिन कमरे उन्हें सिर्फ अपने लिए नहीं चाहिए. उनके परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी मिशेल और दो बेटियां हैं. उनकी सास मेरियन रॉबिनसन भी उनके साथ ही व्हाइट हाउस में रहती हैं. इसके अलावा घर में सिक्रेट सर्विस के लिए भी जगह बनानी होगी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों को भी राउंड द क्लॉक सुरक्षा दी जाती है.

कैलोरामा वॉशिंग्टन का शांत इलाका है. पास ही कई देशों के दूतावास भी हैं. वॉशिंग्टन का भव्य इस्लामिक सेंटर भी ओबामा के भावी घर के पास ही है. राजधानी की भीड़ भाड़ वाली जिंदगी में शहर का यह इलाका शांति का द्वीप माना जाता है.

भारत में राष्ट्रपति को पद छोड़ने के बाद सरकारी विला मिलता है. आम तौर पर सभी पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली में सरकार द्वारा मिलने वाले विला में रहते आए हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने रिटायरमेंट के बाद पुणे जाने का फैसला किया था जहां उनके लिए सरकार द्वारा बड़ा घर बनाने के फैसले पर बड़ा विवाद हुआ था. विवाद के बाद प्रतिभा पाटिल ने वह घर छोड़ दिया लेकिन उन्हें पुणे में ही सरकारी घर दिया गया.

एमजे/आईबी (डीपीए)