1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा के नाम छह साल के बच्चे का खत वायरल

अशोक कुमार२३ सितम्बर २०१६

छह साल के एलेक्स ने राष्ट्रपति ओबामा से सीरियाई बच्चे को अमेरिका लाने को कहा है. एलेपो में हवाई हमले के बाद बचे ओमरान की तस्वीर देखने के बाद एलेक्स ने लिखा पत्र.

https://p.dw.com/p/1K6yo
Syrien Aleppo verletzter Junge Omran Daqneesh und Schwester
तस्वीर: Reuters/M. Rslan

कुछ दिनों पहले एंबुलेंस में बैठे पांच साल के एक सीरियाई बच्चे की तस्वीर एलेपो शहर में हो रहे अत्याचरों का प्रतीक बन गई. अब एक अमरीकी बच्चे ने राष्ट्रपति ओबामा को पत्र लिखा है और उनसे इस बच्चे को अपने घर लाने को कहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने छह वर्षीय एलेक्स के हाथ से लिखे इस पत्र को सबके साथ साझा किया है. एलेक्स न्यूयॉर्क में रहता है और उसने राष्ट्रपति से कहा है कि वो सीरियाई बच्चे ओमरान दकनीश को अमेरिका लाएं और एलेक्स उसे अपने घर में रखेगा. ओमरान की तस्वीर जून में सामने आई थी जब एक हवाई हमले में बचने के बाद वो एक एबुलेंस में बैठा था.

ओमरान के लिए एलेक्स ने ओबामा को क्या लिखा, पढ़िए:

डियर प्रेजीडेंट ओबामा,

आपको वो सीरियाई बच्चा याद है जिसे एबुलेंस वालों ने उठाया था? क्या आप उसके पास जा सकते हैं और उसे (मेरे घर) ला सकते हैं? गाड़ी ड्राइववे या फिर सड़क पर ही खड़ी कर देना. हम हाथों में झंडे, फूल और गुब्बारे लेकर आपका इंतजार करेंगे. हम उसे एक परिवार देंगे और वो हमारा भाई होगा. कैथरीन, मेरी छोटी बहन उसके साथ तितलियां और जुगनू पकड़ेगी. स्कूल में मेरा एक सीरियाई दोस्त है, उमर. मैं उमर से उसे मिलवाऊंगा. हम एक साथ खेल सकते हैं. हम उसे बर्थडे पार्टियों में बुलाएंगे और वो हमें एक नई भाषा सिखाएगा. हम भी उसे इंग्लिश सिखा सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे जापान से आए दोस्त ओतो को सिखाई थी.

प्लीज, उसे बताना है कि एलेक्स उसका भाई होगा जो एक दयालु लड़का है, उसी की तरह. चूंकि वो खिलौने नहीं ला पाएगा और उसके पास खिलौने नहीं होंगे, तो कैथरीन उसे अपने खिलौनों से खिलाएगी. उसके पास एक बड़ा सा नीली पट्टियों वाला सफेद बनी है. मैं उसे अपनी साइकल चलाने दूंगा और उसे सिखाऊंगा कि इसे कैसे चलाते हैं. उसे मैथ्स में जोड़ना और घटाना भी सिखाऊंगा. वो होठों पर लगाने वाले कैथरीन के लिप ग्लोस पेग्विन को भी सूंघ पाएगा. वो किसी को भी इसे छूने नहीं देती है.

बहुत बहुत शुक्रिया! मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है, जल्दी आओ!

एलेक्स

उम्र छह साल

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि एलेक्स बड़ों के लिए भी एक सकारात्मक आदर्श हो सकता है, जिसमें दुनिया के नेता भी शामिल हैं. ये बात उन्होंने वैश्विक शरणार्थी संकट पर होने वाली शिखर वार्ता में कही.

यह भी देखिए: 9 तस्वीरें जिन्होंने दुनिया बदल दी