1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा की टीम में दो भारतीय

२८ जनवरी २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के दो लोगों को अपने प्रशासन में प्रमुख भूमिका दी है. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि इनके नाम विवेक मूर्ति और इसलाम सिद्दीकी हैं.

https://p.dw.com/p/106ix
ओबामा सरकार में भारतीयतस्वीर: AP

मूर्ति को बचाव, सेहत, प्रोमोशन और जनस्वास्थ्य मामलों की सलाहकारी परिषद का सदस्य बनाया गया है, जबकि सिद्दीकी ओबामा के प्रमुख कृषि वार्ताकार होंगे. इसके बाद ओबाम ने एक बयान जारी कर कहा, "हमारा देश इन महान प्रतिभाओं की सेवा लेने को तैयार है. मैं उनका आभारी हूं कि वे हमारी टीम में काम करने को तैयार हैं. मैं उनके साथ आने वाले दिनों और महीनों में काम करने को लेकर उत्साहित हूं."

मूर्ति एक जाने माने डॉक्टर हैं. वह ब्रिगाम वीमेन्स हॉस्पिटल और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से जुड़े हैं. वह डॉक्टर्स ऑफ अमेरिका के सह संस्थापक भी हैं, जिससे 15,000 डॉक्टर और अमेरिका के सभी 50 राज्यों के मेडिकल छात्र जुड़े हैं. मूर्ति के मेडिकल लेख जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन, साइंस, जर्नल ऑफ द नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट और द वॉशिंगटन पोस्ट जैसी जगहों पर छप चुके हैं.

मूर्ति स्वयं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने के बाद येल मेडिकल स्कूल से एमडी और येल मैनेजमेंट स्कूल से एमबीए कर चुके हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें