1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के ड्राइवर को जिंदा जलाया

२८ अक्टूबर २०१६

ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन में भारतीय मूल के एक बस ड्राइवर को जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आया है. मनमीत अलीशेर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

https://p.dw.com/p/2Rqhk
Australien Bundespolizei Federal Police Brisbane
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.Hunt

पुलिस का कहना है कि 29 वर्षीय मनमीत को यात्रियों के सामने जिंदा जलाकर मार दिया गया. मनमीत स्थानीय पंजाबी समुदाय में एक जाने माने गायक भी थे. जब उन पर हमला किया गया तो वो ब्रिसबेन सिटी काउंसिल की बस चला रहे थे. हमलावर ने उन पर एक "ज्वलनशील उपकरण" फेंका जिससे आग लग गई.

अलीशेर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे क्या वजह है, ये अभी साफ नहीं है. क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिसबेन में इस घटना के सिलसिले में हिरासत में लिए गए व्यक्ति की उम्र 48 साल है.

पुलिस का कहना है कि जब ये घटना हुई तो स्थानीय समय के अनुसार सुबह के नौ बजे थे. मनमीत के सम्मान में शनिवार को ब्रिसबेन में झंडों को आधा झुकाया जाएगा. शहर में रहने वाले पंजाबी समुदाय ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है.

एके/वीके (पीटीआई)

तस्वीरों में देखिए, दुनिया की सबसे अच्छी सरकार कहां की है