1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, टेस्ट में विकेटों का पतझड़

१५ जुलाई २०१०

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विकेटों का पतझड़ लगा. दो दिन के खेल में 24 विकेट गिरे. विकेटों के पतझड़ के बावजूद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में.

https://p.dw.com/p/OJNC
तस्वीर: AP

लंदन में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट टी-20 मुकाबले जैसा हो रहा है. घास से भरे तेज और उछाल वाले विकेट पर दोनों टीमों के बल्लेबाज पस्त दिखाई पड़ रहे हैं. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 253 रन पर सिमट गई, तो अगले ही दिन पाकिस्तान भी ढेर हो गया.

कंगारू टीम के 253 रन के जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाज सिर्फ 148 रन ही बना सके. शेन वाटसन के सामने अफरीदी एंड कंपनी नतमस्तक हो गई. पाकिस्तान के सात बल्लेबाज स्कोरबोर्ड में कुल 21 रन संवार सके. वाटसन ने आठ ओवर में ही पांच विकेट गिरा दिए. इस तरह डेढ़ दिन के खेल में 20 विकेट गिर गए.

Ricky Ponting Mannschaftskapitän Cricket Australien
पिच पर बरसे पोंटिंगतस्वीर: AP

विकेट गिरने का सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा. पहली पारी में 105 रन की बढ़त लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. 31 रन बनाते ही वाटसन पैवेलियन लौटे, कप्तान रिकी पोटिंग भी बिना खाता खोले वाटसन के पीछे पीछे आ गए. उपकप्तान माइकल क्लार्क 12 से ज्यादा रन नहीं बना सके. टीम के संकटमोचक माने जाने वाले माइकल हसी पहली गेंद का सामना करने में विकेट गंवा बैठे.

इस तरह दो दिन के खेल में 24 विकेट गिर गए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पर चार विकेट खोए. फिलहाल क्रीज पर सिमोन कैटिच और मिचेल जॉनसन हैं. पहली पारी में 80 रन ठोंकने वाले कैटिच ही काफी हद तक पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने सहज दिख रहे हैं. लेकिन उन्हें एक टिकाऊ जोड़ीदार की जरूरत है. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में चार विकेट लेने वाले मोहम्मद आमेर और तीन विकेट चटकाने वाले मोहम्मद आसिफ अब भी अपनी गेंदों से आग उगल रहे हैं.

विकेटों के पतझड़ से कमेंट्रेटर भी हैरान हैं. माना जा रहा है कि चौथे ही दिन मैच का नतीजा निकल आएगा. पिच के लिए क्यूरेटरों की आलोचना की जा रही है. दोनों टीमों के कप्तानों ने भी पिच के व्यवहार को लेकर हैरानी जताई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ