1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 150 रन से हराया

१६ जुलाई २०१०

सलमान बट की साहसिक पारियों के बावजूद पाकिस्तान हार को नहीं टाल पाया और रिकी पोंटिंग की टीम ने लगातार 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की. लॉर्ड्स में खेला गया मैच ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन से जीता. शाहिद अफरीदी की कप्तानी फेल.

https://p.dw.com/p/ONb6
पोंटिग की सेना का धमालतस्वीर: AP

शाहिद अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच खेल रहा था और शुरू से ही उसकी हालत पतली हो गई थी, जब पहली पारी सिर्फ 148 रन पर सिमट गई. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी बांधने की कोशिश की, जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई.

मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान को 440 रन बना कर जीतने की चुनौती थी और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे हाथ दिखा कर कुछ उम्मीद भी बंधा दी थी. लेकिन सलमान बट अकेले कुछ नहीं कर सकते थे और वह अकेले कुछ कर भी नहीं पाए. दूसरी पारी में जुझारू 92 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए और इसके बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने लगी.

Pakistan Sri Lanka Cricket Salman Butt
बट की बढ़िया बल्लेबाज़ीतस्वीर: AP

हालांकि पहली पारी की तुलना में उसने कहीं ज्यादा 289 रन बनाए. लेकिन इतने रन ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी नहीं होते. दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को पहला मैच 150 रन से गंवाना पड़ा. शाहिद अफरीदी पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे थे और उनके लिए यह अनुभव इतना खराब रहा कि उन्होंने इसी मैच में टेस्ट क्रिकेट को संन्यास लेने का फैसला सुना दिया.

सलमान बट ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की और उन्हें साइमन कैटिच के साथ मैन ऑफ द मैच आंका गया. कामरान अकमल ने बाद में अच्छी बल्लेबाजी की और 46 रन बनाए. लेकिन बाकी के बल्लेबाज नहीं चले. खुद कप्तान अफरीदी सिर्फ दो रन बना पाए. पहली पारी में वॉटसन ने पांच विकेट लिए तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ ने छह विकेट झटके.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्च मैचों की सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है. दूसरा मैच बुधवार से खेला जाएगा. हो सकता है कि पाकिस्तान की नेतृत्व का जिम्मा अफरीदी की जगह किसी और खिलाड़ी को मिले.

रिपोर्टः एजेंसियां/ ए जमाल

संपादनः आभा एम