1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे

२० अक्टूबर २०१०

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच आज शुरू हो गया है. भारत ने टॉस जीत कर फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लड़खड़ाई. मार्श और पेने के विकेट गिरे.

https://p.dw.com/p/PiZf
नेहरा को मिला पहला विकेटतस्वीर: AP

टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग का फैसला किया. शॉन मार्श और टिम पेने ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की. 11 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. आशीष नेहरा की गेंद पर मार्श बोल्ड हो गए. इसके बाद 16 रनों पर पेने का विकेट भी नेहरा ने ही लिया. नौ रनों के निजी स्कोर पर नेहरा की गेंद पर उनका कैच विनय कुमार ने लपका.

दोनों ही टीमों में नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. ओडीआई में ऑस्ट्रेलिया ने जॉन हैस्टिंग को जगह दी है जो ऑल राउंडर हैं और फास्ट बोलर मिचेल स्टार्क भी हैं. वहीं भारत से पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन और मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ तिवारी हैं.

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था. आज विशाखापट्टम में खेल की शुरुआत में आसमान साफ है. बारिश की संभावनाएं नहीं हैं.

भारत की टीम

एम विजय, शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह, विराट कोहली, एमएस धोनी(कप्तान), सौरभ तिवारी, आर अश्विन, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, विनय कुमार

ऑस्ट्रेलिया की टीम

शॉन मार्श, टिम पेने, माइकल क्लार्क(कप्तान), माइकल हसी, कैमेरोन व्हाइट, स्टीव स्मिथ, जेम्स होप, नाथान हॉरित्स, जॉन हैस्टिंग, क्लिंट मेक्के, मिचेल स्टार्क

रिपोर्टः आभा एम

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी