1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के कोच बन सकते हैं वेंकटेश

२५ अक्टूबर २०१०

खबरें कुछ ऐसी हैं कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच बन सकते हैं. रविवार को आई रिपोर्टों को मुताबिक भारत के गेंदबाजी कोच रह चुके प्रसाद की उम्मीदवारी पर विचार हो रहा है.

https://p.dw.com/p/Pmnn
तस्वीर: AP

फिलहाल ट्रॉय कूले कंगारू टीम के कोच हैं. उन्हें 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले वर्ल्ड कप तक कोचिंग की जिम्मेदारी संभालनी है.

दरअसल कूले को सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन ब्रिसबेन का प्रमुख नियुक्त किया गया है. उनकी नई नियुक्ति के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नया कोच खोज रहा है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खबरें दी हैं कि कूले के बाद उनकी जगह लेने के लिए जिन खिलाड़ियों के नामों पर विचार हो रहा है उनमें वेंकटेश प्रसाद भी हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक वेंकटेश प्रसाद भी इस जिम्मेदारी को निभाने में दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने कहा है कि मौका मिला तो वह जरूर यह जिम्मेदारी निभाना चाहेंगे. प्रसाद ने कहा, "अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वाकई मेरे बारे में सोचा है तो मैं कहूंगा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं जरूर इस पर विचार करूंगा. ऑस्ट्रेलिया जैसी एक अच्छी टीम का हिस्सा बनना और अपने अनुभवों को बांटना सम्मान की बात है."

हालांकि प्रसाद अभी भी खुद को पूरी तरह तैयार नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा, "अगर आप मुझसे पूछें कि इस वक्त मैं इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हूं या नहीं तो मैं जवाब नहीं दे पाऊंगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुझसे बात नहीं की है और ना ही मुझे कोई प्रस्ताव मिला है. मैं भी अभी आगे की बात नहीं सोच रहा हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें