1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"ऐसा हराएंगे कि भारत याद करेगा"

२२ अक्टूबर २०१०

भारत से लगातार दो बार करारी मात खा चुकी पाकिस्तानी हॉकी टीम ने जीत की हुंकार भरी है. कप्तान जीशान अशरफ का कहना है कि एशिया कप में वह भारत को यादगार ढंग से हराएंगे. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, हम फाइनल खेंलेंगे.

https://p.dw.com/p/PkU7
जीशान अशरफतस्वीर: AP

फरवरी में हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4-1 से रौंदा. इसके बाद दिल्ली में ही दोनों टीमें कॉमनवेल्थ खेलों में आमने सामने आईं. यहां पाकिस्तान की हार और करारी हुई. भारतीय टीम 7-4 से जीती. अब कट्टर प्रतिद्वंद्वी मानी जाने वाली दोनों टीमों का फिर से सामना है.

Commonwealth Games 2010 Indien Pakistan
कॉमनवेल्थ में भारत ने पाक को रौंदातस्वीर: AP

अगले महीने से चीन में हो रहे एशियाई खेलों में भारत को फिर पाकिस्तान से भिड़ना है. दोनों टीमें पूल बी में हैं और भिड़ंत की तारीख 20 नंवबर तय की गई है. लेकिन मैच से पहले ही दोनों खेमों की तरफ से रणभेरी बजने लगी है. गुरुवार को पाकिस्तानी टीम के कप्तान जीशान अशरफ ने कहा, ''एशियन गेम्स में हम भारत को हरा देंगे.'' जीशान के मुताबिक नतीजा यादगार रहेगा.

वहीं भारत के स्टार खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह ने टीम इंडिया की तैयारियों की तारीफ की है. बुधवार को शिवेंद्र ने कहा, ''टीम की लय बरकरार है. हमें पूरी उम्मीद है कि हम एशियन गेम्स का फाइनल खेलेंगे.''

भारतीय हॉकी टीम पिछले कुछ महीनों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मलयेशिया में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी और दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त विजेता बनी. कॉमनवेल्थ खेलों में भी चक दे करते हुए टीम फाइनल तक पहुंची. हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8-0 के विशाल अंतर से पटख दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें