1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐप बचाएगा अनचाही मुलाकातों से

१ अप्रैल २०१४

चाहे पूर्व प्रेमी हो या पुराना दुश्मन, अगर कोई आप को फूटी आंख नहीं सुहाता या कोई आपको नापसंद करता है तो अब एक ऐप आपको ऐसे लोगों से मुलाकातें रोकने में मदद कर सकता है.

https://p.dw.com/p/1BZRq
frau im boot Handy
तस्वीर: Fotolia/mars

कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब दफ्तर या मुहल्ले में आपकी किसी से बहस या काफी तेज झड़प हुई हो और मजबूरी में हर दिन जाना वहीं पड़ता हो. ऐसी अटपटी स्थिति से निकलने में मदद करने के लिए अब तकनीक आ गई है. अब किसी ऐसे इंसान के सामने आकर अपना मूड खराब करने की कोई जरूरत नहीं जिससे आप नहीं मिलना चाहते. इसमें तकनीक आपकी मदद कर सकती है. करना सिर्फ यह होगा कि अपने स्मार्टफोन के फेसबुक या ऐसे किसी दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते हुए आपको फोन में अपनी लोकेशन बताने वाला बटन ऑन रखना होगा. इसके अलावा इस ऐप में आपको उस इंसान का नाम और संबंधित जानकारियां भी देनी होगी जिसे आप देखना भी नहीं चाहते.

आपकी सही लोकेशन पता होने के कारण आपके फोन का ऐप न सिर्फ आपको आगाह कर देगा कि वह व्यक्ति आपके आसपास है. बल्कि उस जगह के नक्शे का इस्तेमाल कर आपको वहां से निकलने का रास्ता भी बता देगा. इस तरह आप एक ऐसे अनुभव से खुद को बचा पाएंगे जो आपके लिए बहुत सुखद नहीं होता. लेकिन यह भी जाहिर है कि ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ जानकारियां आपके पास होनी चाहिए. वह इंसान जिससे आप मिलना नहीं चाहते, वह आपके सोशल नेटवर्क का हिस्सा होना चाहिए. यह एक दुविधा भी है कि अगर आप किसी से दूर रहना चाहते हैं तो भला उसे फेसबुक या किसी अन्य साइट पर जुड़े क्यों रहेंगे.

बाजार में एक से बढ़ कर एक नए नए ऐप आ रहे हैं. पिछले दिनों लंदन की एक कंपनी ने एएसएपी54 नाम का एक बहुत दिलचस्प ऐप बनाया है. मान लीजिए कि आपने सड़क पर जा रहे किसी के कपड़े या जूते पसंद आते हैं लेकिन आप उस अनजान व्यक्ति से जाकर पूछ नहीं सकते कि उसने वह चीज कहां से खरीदी. ऐसे में यह एएसएपी54 ऐप आपको बता देगा कि उसे कहां से खरीदा जा सकता है और वह आपके लिए उस कपड़े या जूते को ऑनलाइन बुक भी कर सकता है. जाहिर है कि ऐप चीजों को तभी पहचान सकता है अगर आपके फोन का कैमरा अच्छा है और तस्वीर साफ आई हो.

रिपोर्ट: ऋतिका राय (रॉयटर्स)

संपादन: आभा मोंढे