1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयर ब्लू हादसा: फ्लाइट का ब्लैक बॉक्स मिला

१ अगस्त २०१०

पाकिस्तान के जांच अधिकारियों को एयर ब्लू फ्लाइट 202 का ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मिला. बुधवार को एयर ब्लू का यह विमान इस्लामाबाद के पास क्रैश हो गया, हादसे में 152 लोगों की मौत हो गई.

https://p.dw.com/p/OZ8r
तस्वीर: AP

जंगल की सघन तलाशी तीसरे दिन भी जारी रही और नारंगी रंग का ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मिल गया. पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा, ''डाटा रिकॉर्डर विमान की पूंछ से बरामद कर लिया गया है.'' मलिक के दावे के बाद पाक डीजीसीए के निदेशक जुनैद अमीन ने कहा कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी मिल गया है.

अब हादसे के कारणों का पता लग सकेगा. प्राथमिक तौर पर एयर ब्लू ने कह दिया है कि विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी. ऐसे में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर से कई चीजें साफ होंगी. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दोनों पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की बातचीत का ब्यौरा होता है. फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर में विमान की ऊंचाई, स्पीड और अन्य तकनीकी जानकारियां होती हैं. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर नारंगी रंग के एक मजबूत डिब्बे में होता है जिसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है.

Blackbox / Black Box Flugschreiber
ब्लैक बॉक्सतस्वीर: AP

अब तक की जांच में इतना पता चला है कि विमान निर्धारित ऊंचाई से नीचे उड़ रहा था. यही वजह थी कि खराब मौसम की वजह से पायलटों को सामने की पहाड़ी नहीं दिखाई दी और विमान उससे टकरा गया. लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि पायलटों को ऊंचाई की जानकारी देने वाले उपकरण सही से काम कर रहे था या नहीं. यह भी पता नहीं चल सका है कि हादसे के वक्त उस इलाके में कितनी तेज हवाएं चल रही थीं. अक्सर तेज हवाएं भी विमान को नीचे ढकेलती हुई नियंत्रण से बाहर कर देती हैं, ऐसे में अगर विमान कम ऊंचाई पर उड़ रहा हो तो हादसे की पूरी आशंका रहती है.

दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान एयरबस 321 था. कराची से इस्लामाबाद आ रहा यह विमान इस्लामाबाद एयरपोर्ट के पास पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया. पाकिस्तान में चार साल के भीतर यह दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है. 2006 में सरकारी एयरलाइन कंपनी पीआईए का विमान मुल्तान के पास क्रैश हुआ था जिसमें 45 लोगों की मौत हुई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन