1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एआर रहमान को सर्च करना पड़ा, पेले कौन हैं

१२ मई २०१६

ऑस्कर जीत चुके भारतीय संगीतकार एआर रहमान को जब पेले पर बन रही फिल्म में संगीत देने का ऑफर आया तो उन्हें पता ही नहीं था कि पेले कौन हैं. इस साल रहमान ने दो महान खिलाड़ियों पर बनी फिल्मों में संगीत दिया है.

https://p.dw.com/p/1Im4d
Indien Musik Komponist A R Rahman
तस्वीर: AP

ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार एआर रहमान को पता ही नहीं था कि ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले कौन हैं. उन्हें लोग संगीत का गूगल कहते हैं लेकिन जब बात फुटबॉलर पेले की आई तो उन्होंने गूगल पर उनके बारे में सर्च किया. रहमान ने पेले की जिंदगी पर बनी फिल्म के लिए संगीत दिया है.
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले पर बनी इस फिल्म का नाम है पेले: बर्थ ऑफ ए लेजेंड. इस फिल्म में संगीत देने के लिए फिल्मकार ने रहमान से संपर्क किया. रहमान ने बताया, "जब मुझसे इस प्रोजेक्ट पर बात की गई तो मुझे गूगल पर सर्च करना पड़ा कि पेले हैं कौन. क्योंकि मेरी तो सारी जिंदगी संगीत के बारे में है. मुझे उनके बारे में कई हैरतअंगेज बातें पता चलीं. उसके बाद मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी.''

रहमान कहते हैं कि किसी फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर तैयार करना आसान है जबकि एक अकेला गाना बनाना मुश्किल है क्योंकि उसके इर्दगिर्द कुछ और नहीं होता. वह कहते हैं, "फिल्मों में एक आकर्षण होता है. आप बस कहानी का सिरा पकड़कर उसके पीछे चल दीजिए. संगीत फिल्ममेकिंग का एक हिस्सा भर है. इसे तैयार करना एक अकेला गाना तैयार करने से कहीं ज्यादा मुश्किल है. क्योंकि फिल्म में तो कहानी ही आपको बता देती है कि क्या करना है."

49 साल के रहमान ने पेले पर बनी फिल्म के लिए एक गाना 'गिंगा' भी तैयार किया है. पहले यह गाना स्क्रीनप्ले का हिस्सा नहीं था. बाद में जब उन्होंने गिंगा शब्द सुना तो पर इस गाना बना डाला. गाना इतना अच्छा बना कि उसे फिल्म में शामिल कर लिया गया. गिंगा फुटबॉल खेलने के एक स्टाइल को कहते हैं. रहमान बताते हैं, ''पेले ने जिन तरीकों से मैच जीते, उन्हीं में से एक है गिंगा. मुझे यह शब्द बहुत दिलचस्प लगा. मैंने कहा कि क्यों ना इस पर एक गाना ही बनाया जाए. उन्होंने मुझसे पूछा, "मन है क्या. मैंने कहा, बेशक. गाना बना. मैंने उन्हें सुनाया तो उन्हें बहुत पसंद आया.''

Brasilianische Fußballstars (Bildergalerie)
तस्वीर: picture-alliance/KPA

रहमान ने इस फिल्म के संगीत को ब्राजील की धुनों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्वाद से मिलाए रखने की कोशिश की है. वह कहते हैं कि जरूरत से ज्यादा नहीं जाना चाहते थे. वह बताते हैं कि गाना भारतीय तो बिल्कुल नहीं है लेकिन यह फिल्म को एक जरूरी ऊर्जा देता है.

महान संगीतकार रहमान इस फिल्म से पहले पेले को नहीं जानते थे लेकिन अब उन्हें गर्व है कि उन्होंने इस महान हस्ती पर बनी फिल्म में संगीत दिया. इसी साल पेले सचिन तेंडुलकर पर बन रही फिल्म में भी संगीत दे रहे हैं.
'पेले: बर्थ ऑफ ए लेजेंड' एक अमेरिकन फिल्म है. यह इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. इसमें केविन डे पॉला, विंसेंट डा ओनफरियो, रॉडरिगो सांतोरो और डिएगो बोनेटा ने भूमिकाएं निभाई हैं.

वीके/एमजे (पीटीआई)