1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऊसैन और जेसिका सर्वोत्तम खिलाड़ी

१२ मार्च २०१३

जमैका के स्प्रिंट स्टार ऊसैन बोल्ट और ब्रिटिश हेप्टाथलीट जेसिका एनिस ने हर साल होने वाले लॉरेयुस विश्व खेल पुरस्कार समारोह में चोटी का पुरस्कार जीता है. बोल्ट को यह पुरस्कार तीसरी बार मिला है.

https://p.dw.com/p/17vZH
तस्वीर: Reuters

इस साल के पुरस्कारों में एथलीटों का बोलबाला रहा है. सबसे ऊपर ऊसैन बोल्ट रहे जिन्हें 2012 के लंदन ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया. ओलंपिक खेलों में बोल्ट ने 100 और 200 मीटर की रेस के अलावा 4X400 मीटर की रिले रेस जीती थी.

एनिस लंदन ओलंपिक में ब्रिटिश टीम की स्टार एथलीट थी. दो दिनों के हेप्टाथलोन प्रतिस्पर्धा में सोने के पदक के करीब जाती एलिस ने ब्रिटिश नागरिकों को रोमांचित रखा. साल के सर्वोत्तम खिलाड़ी की पुरस्कार जीतने के बाद जेसिका एनिस ने कहा, "यहां इन सब अद्भुत पुरुष और महिला खिलाड़ियों के सामने खड़ा होना कितना असल सा लगता है."

फेल्प्स की उपलब्धि

इस साल पुरस्कार के लिए दूसरे उम्मीदवारों में टूअर दे फ्रांस के विजेता ब्रिटिश साइकलिस्ट ब्रैडली विगिन्स, अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी, ब्रिटिश धावक मो फराह और जर्मन फॉर्मूला वन चैंपियन सेबास्टियान फेटल शामिल थे. महिला उम्मीदवारों में अमेरिका की तैराकी स्टार मिसी फ्रैंकलिन, अमेरिका की स्की खिलाड़ी लिंडसे वौन और ब्राजील की स्प्रिंटर शेली एन फ्रेजर प्राइस शामिल थीं.

Sport Laureus Award Usain Bolt2013
तस्वीर: Getty Images For Laureus

सक्रिय खेल छोड़ चुके अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स को लंदन में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला खिलाड़ी बनने के सम्मान में लॉरेयुस असाधारण उपलब्धि पुरस्कार दिया गया.लंदन ओलंपिक के बाद उन्होंने तैराकी से संन्यास लेने की घोषणा की. वहां के पदकों को मिलाकर उन्होंने ओलंपिक में 22 पदक जीते हैं जिनमें 18 सोने के पदक हैं.

फेल्प्स ने पुरस्कार लेते हुए कहा, "यह अद्भुत करियर रहा है और यह सोचना अजीब सा लगता है कि वह समाप्त हो चुका है. लेकिन मैं इस खेल में जो करना चाहता था वह सब कर चुका हूं. मैं तैराकी को बदलना चाहता था, उसे एक स्तर पर ले जाना चाहता था, वह मैंने किया."

बाउमगार्टनर को एक्शन प्राइज

एकल पुरस्कार बोल्ट और एनिस को मिले तो यूरोप के गोल्फ खिलाड़ियों ने मदीना में अमेरिका को हराकर राइडर कप जीतने के लिए साल की सर्वोत्तम टीम का पुरस्कार जीता. ऑस्ट्रिया के स्काईड्राइवर फेलिक्स बाउमगार्टनर को स्ट्रैटोस्फेयर से बिना किसी मदद के कूदने के लिए एक्शन का पुरस्कार मिला. वे बिना किसी छतरी के 39 किलोमीटर की दूरी से कूदे थे.

लंदन ओलंपिक और पैरालंपिक के आयोजन समिति के प्रमुख सेबास्टियान को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया. वे खुद लॉरियुस वर्ल्ड स्पोर्ट एकेडमी के सदस्य भी हैं. पुरस्कार जीतने वालों में ब्रिटेन एंडी मरे भी रहे जिन्हें ओलंपिक में स्वर्ण और रजत तथा अमेरिकी ओपन में पहला ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए ब्रेकथ्रो अवार्ड से सम्मानित किया गया.

डोमिनिकन रिपब्लिक के फेलिक्स सांचेज को लंदन में 400 मीटर की बाधा दौड़ जीतने के लिए कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया. उन्होंने आठ साल पहले एथेंस ओलंपिक में सोना जीता था. ब्राजील के तैराक डानियल डे फारिया डियास ने लॉरियुस विकलांग पुरस्कार जीता. 2009 के बाद यह उनका दूसरा पुरस्कार है. लंदन में डियास ने छह स्वर्ण पदक जीते. ये सभी पदक विश्व रिकॉर्ड के साथ जीते गए.

विश्व के सर्वोत्तम खिलाड़ियों को हर साल लॉरियुस खेल पुरस्कार दिए जाते हैं. ये पुरस्कार 13 साल से दिए सात वर्गों में दिए जा रहे हैं. पुरस्कारों का चयन लॉरियुस वर्ल्ड स्पोर्ट्स एकेडमी करती है. चयन समिति में विभिन्न खेलों के 46 स्टार हैं. पुरस्कार एक समारोह के दौरान दिए जाते हैं.

एमजे/एएम (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें