1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उरुग्वे से दक्षिण अफ्रीका को 3-0 का झटका

१७ जून २०१०

दो बार वर्ल्ड चैंपियन रही उरुग्वे ने मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को झटका दिया है. दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर को मैच में मिला रेड कार्ड, उरुग्वे को मिली पेनल्टी.

https://p.dw.com/p/NsgO
डिएगो फोरलानतस्वीर: AP

पहला मैच ड्रॉ होने और दूसरे मैच में हार के बाद से दक्षिण अफ्रीका की टीम पर संकट मंडराने लगा है. दक्षिण अफ्रीका को डर सता रहा है कि वर्ल्ड कप के पहले दौर से ही बाहर होने वाली मेजबान टीम न बन जाए. अब तक हर मेजबान देश वर्ल्ड कप के कम से कम दूसरे दौर तक तो पहुंचा ही है.

उरुग्वे की ओर से पहला गोल डिएगो फोरलान ने पेनल्टी एरिया के बाहर से किक लगाकर बॉल गोलपोस्ट में पहुंचा दी और दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर असहाय से गेंद को देखते रह गए.

दक्षिण अफ्रीका के कोच अल्बर्टो परेरा ने भी माना कि शॉट इतना जबरदस्त था कि गोलकीपर के पास करने के लिए कुछ नहीं रह गया था. परेरा के मुताबिक अगर यह गोल न हुआ होता तो शायद गेम का नतीजा कुछ और होता.

WM Südafrika 2010 Südafrika vs Uruguay Flash-Galerie
तस्वीर: AP

लेकिन उरुग्वे सिर्फ इसी गोल पर नहीं थमा. हमले लगातार जारी रखे गए और मैच के 80वें मिनट में जब फोरलान गोल के नजदीक बढ़ते दिखाई दे रहे थे तो गोलकीपर ने उन्हे रोकने की कोशिश में फाउल किया. उरुग्वे को पेनल्टी मिल गई जबकि दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर को रेड कार्ड दिखा दिया गया. उन्हें बाहर जाना पड़ा और मैच से करीब 10 मिनट पहले दक्षिण अफ्रीका को 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरी बार था जब किसी मैच के दौरान गोलकीपर को रेड कार्ड दिखाया गया. इससे पहले इटली के ग्यानलूसा को 1994 में नॉर्वे के खिलाफ मैच के दौरान मैदान से बाहर भेज दिया गया था. अब दक्षिण अफ्रीका को फ्रांस के खिलाफ मैच में नए गोलकीपर के साथ उतरना पड़ेगा.

दक्षिण अफ्रीकी कोच मैच रेफरी के इस फैसले से बेहद नाराज दिखे और उन्होंने गुस्से में कहा कि वह बाकी बचे मैचों में उस रेफरी की शक्ल तक नहीं देखना चाहेंगे. वैसे उरुग्वे के स्ट्राइकर फोरलान मानते हैं कि जिस तरह से उन्हें बाधा पहुंचाई गई, पेनल्टी सही दी गई. रिजर्व गोलकीपर मैदान में उतरे लेकिन फोरलान की जोरदार किक पर गोल रोकने में सफल नहीं हो पाए.

WM Südafrika 2010 Südafrika vs Uruguay NO FLASH
तस्वीर: AP

10 खिलाड़ियों के साथ 2-0 की बढ़त को उतारने की कोशिश बेहद मुश्किल साबित हुई. रही सही कसर अतिरिक्त समय में हुए एक और गोल ने कर दी. अल्वेरो परेररा ने इंजरी टाइम के पांचवे मिनट में गोल किया और बढ़त को 3-0 कर दिया. फोरलान का कहना है कि उनके लिए सबसे अहम दो गोल नहीं बल्कि टीम की जीत है.

उरुग्वे ने अपना पहला मैच फ्रांस के साथ 0-0 से ड्रॉ खेला और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद उन्हें चार प्वाइंट मिले हैं. दक्षिण अफ्रीका का मेक्सिको के साथ मैच 1-1 से बराबर रहा था. फ्रांस और मेक्सिको के बीच मैच गुरुवार को खेला जाना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन