1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उम्र 55 की, कमाई में नंबर एक मडोना

१२ दिसम्बर २०१३

इस साल 12.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ मडोना ने संगीत की दुनिया में शीर्ष स्थान पाया है. फोर्ब्स में जारी की गई इस सूची में मडोना ने लेडी गागा और कंट्री पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट को बड़ी आसानी से पछाड़ दिया.

https://p.dw.com/p/1AY9g
तस्वीर: Getty Images

माईली साइरस ने भले ही साल भर अपने संगीत या फिर अक्सर अपने ऊटपटांग कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरी हों लेकिन उसी दौरान पॉप स्टार मडोना ढेर सारे पैसे कमाने में व्यस्त थीं. पिछले साल फोर्ब्स सूची में नौवें स्थान पर रही मडोना इस साल टॉप पर पहुंच गई हैं. मडोना ने इस साल कमाए कुल 12.5 करोड़ डॉलर में से ज्यादातर अपने वर्ल्ड टूर से बटोरे.

अमेरिका की फोर्ब्स पत्रिका हर साल संगीत की दुनिया के दिग्गजों की कमाई की एक सूची बनाती है. उस सूची में 2013 में सबसे ज्यादा कमाई के साथ 55 साल की पूर्व 'मटीरियल गर्ल' टॉप पर रही हैं. 8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ लेडी गागा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं और इनके ठीक पीछे जगह बनाई है रॉक बैंड बॉन जोवी ने. चौथे स्थान पर रहे कंट्री गायक टोबी कीथ और टॉप पांच में कोल्डप्ले ने फिर से अपनी जगह बरकरार रखी है.

दूसरे नंबर पर रही लेडी गागा ने पिछले साल के चौथे स्थान से ऊपर की छलांग लगाई है. गागा को इस साल चोट लग जाने के कारण अपना 'बॉर्न दिस वे' बॉल टूर अधूरा छोड़ना पड़ा था. जहां एक ओर युवाओं के प्रिय जस्टिन बीबर और टेलर स्विफ्ट ने अच्छी खासी कमाई कर इस सूची में ऊपर जगह बनाई है वहीं दूसरी ओर माईली साइरस को टॉप 25 में भी जगह नहीं मिल पायी है.

इसी बीच मडोना की प्रतिनिधि ने इस खबर की पुष्टि की है कि मडोना अपने ब्वायफ्रेंड ब्राहिम जाएबात से अलग हो गई हैं. मडोना और जाएबात पिछले तीन साल से साथ थे.

आरआर/एमजे (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी