1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उदय ने माना एक्टिंग बस में नहीं

१६ जून २०१४

धूम के अली अकबर फतेह खान यानि उदय चोपड़ा ने अब अपनी कमी को स्वीकार कर ही लिया है. अब उदय ने फिल्मों के ऑफर मिलने का इंतजार बंद कर दिया है.

https://p.dw.com/p/1CJ49
तस्वीर: Rapid Eye Movies

बॉलीवुड में अपने अभनिय के लिए तमाम तरह की आलोचना झेल चुके उदय चोपड़ी ने आखिर खुद अपने मुंह से स्वीकार कर लिया कि अदाकारी उनके बस की बात नहीं. उदय का ध्यान अब पूरी तरह फिल्मों के निर्माण पर है.

साल 2000 में प्रर्दशित फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले उदय चोपड़ा ने 'धूम', 'धूम 2' और हाल में आई 'धूम 3' के अलावा 'मेरे यार की शादी है' और 'नील एंड निक्की' जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि बॉक्स आफिस पर इन फिल्मों के चलने के बावजूद श्रेय उदय के हिस्से में नहीं आया. उदय ने अब तय कर लिया है कि वह और अभिनय नहीं करना चाहते हैं.

उदय चोपड़ा ने हाल ही में यशराज फिल्म्स की अंतर्राष्ट्रीय शाखा शुरू की है और वह मुंबई से लॉस ऐंजेलिस चले गए हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, "अभिनय की तरफ अब मेरा ध्यान नहीं है. मेरे पास अभिनय करने का समय भी नहीं है." पर साथ ही जब बार फिल्म 'धूम' के अगले सीक्वल की हुई तो उन्होंने कहा, "मैं धूम 4 के लिए समय निकालूंगा या उससे भी ज्यादा समय दूंगा."

उदय चोपड़ा ने आखिरी बार पिछले साल फिल्म 'धूम 3' में अभिनय किया था.

एसएफ/आईबी (वार्ता)