1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया पर एशियाई देशों से मशविरा करने में जुटे ट्रंप

१ मई २०१७

उत्तर कोरिया पर बढ़ते तनाव के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एशियाई देशों से संपर्क साधा है. हालांकि यह अब भी साफ नहीं है कि क्या ट्रंप वाकई उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करेंगे.

https://p.dw.com/p/2cBOJ
US-Präsident Donald Trump
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Loeb

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से पैदा हो रहे खतरे पर चर्चा करने के लिए थाईलैंड और सिंगापुर के नेताओं को वॉशिंगटन आमंत्रित किया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ट्रंप ने इन दोनों नेताओं से फोन पर बात की और आमंत्रण दिया. पिछले दिनों ही उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया जो सफल नहीं रहा.

एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक दोनों नेताओं से ट्रंप की टेलीफोन बातचीत में उत्तर कोरिया पर कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बनाने को लेकर चर्चा की गई. व्हाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप ने दोनों देशों के साथ व्यापार और निवेश पर भी बातचीत की.

तकरीबन एक हफ्ते पहले ट्रंप ने चीन और जापान के नेताओं से भी उत्तर कोरिया के मसले पर बातचीत की थी. अपने हालिया इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ बड़ा विवाद संभव है. अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी सभी विकल्पों पर गौर करने पर जोर दिया था.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि फोन पर बातचीत रणनीतिक रूप से बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के मसले पर हमें हर स्तर पर साझेदारों की आवश्यकता है. अधिकारी ने पुष्टि करते हुये कहा कि इस मसले पर ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं.

Philippinen Rodrigo Duterte Rede in Manila
तस्वीर: Reuters/E. Acayan

डुटेर्टे के साथ बेहतर होते संबंध

बीते दिनों ट्रंप ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे से भी बातचीत कर उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्यौता दिया. फिलीपींस में एंटी-ड्रग अभियान को लेकर काफी समय से डुटेर्टे मानवाधिकार समूहों की आलोचना का शिकार रहे हैं. इस अभियान के दौरान तकरीबन 8000 लोगों के मारे जाने का अनुमान है.

एए/एके (रॉयटर्स)