1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएल ने तबाह किया सीरिया का परमाणु संयंत्र

२४ दिसम्बर २०१०

इस्राएल ने 2007 में हवाई हमला कर सीरिया के परमाणु संयंत्र तबाह किए. विकीलीक्स पर जारी गोपनीय कूटनीतिक दस्तावेजों के मुताबिक इस्राएली वायुसेना ने सीरियाई सीमा में घुसकर परमाणु संयंत्रों पर बमबारी की.

https://p.dw.com/p/zpA3
तस्वीर: picture alliance/landov

इस्राएल के हमले के बाद तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडलिजा राइस ने कूटनीतिक संदेश में लिखा, ''छह दिसंबर 2007 को इस्राएल ने गोपनीय ढंग से बनाए गए सीरिया के परमाणु संयंत्र को नष्ट कर दिया. यह संयंत्र उत्तर कोरिया की मदद से बनाया गया था.''

इस्राएल के हमले की जानकारी अमेरिकी खुफिया विभाग को भी थी. राइस के मुताबिक, ''हमारे खुफिया सेवाओं के विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि हमला परमाणु संयंत्र पर केंद्रित था. यह परमाणु संयंत्र उत्तर कोरिया के योंगब्योन में बने संयंत्र की तरह था.''

इस्राएल को डर था कि सीरिया परमाणु हथियार बना रहा है. पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री के संदेशों से भी इस बात की पुष्टि होती है. कूटनीतिक केबल में कहा गया है, ''हमारे पास यह भरोसा करने की ठोस वजहें हैं कि सीरिया ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु संयंत्र नहीं बनाया.'' इस्राएल ने परमाणु संयंत्र के चालू होने से हफ्ते भर पहले ही यह हमला किया.

वैसे इस्राएल सीरिया पर हवाई हमला करने से इनकार नहीं करता है. इस्राएल पहले ही कह चुका है कि उसने सीरिया को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए ऐसा किया. इस दावे के आधार पर उसे अमेरिका का समर्थन भी मिला. हालांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस्राएल पर हवाई हमला न करने का दवाब डाला लेकिन बाद में वह इस्राएल के रुख से सहमत हो गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी