1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इशांत टेस्ट का टेस्ट देने को तैयार

१० जून २०१०

वर्ल्ड कप और एशिया कप में नजरअंदाज किए गए इशांत शर्मा को उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इशांत कहते हैं कि वह मायूस नहीं हैं और नए सिरे से मेहनत करने को तैयार हैं.

https://p.dw.com/p/NmhF
लंबे समय से फॉर्म में नहीं इशांततस्वीर: AP

तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर दिल्ली के इशांत इन दिनों फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन वह वापसी को बेताब हैं. उनका कहना है कि वह श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या अब वह सिर्फ टेस्ट मैचों के गेंदबाज बन कर रह गए हैं, इशांत ने कहा कि अगर ऐसा होता तो वह आईपीएल नहीं खेलते और ना ही वनडे मैचों की टीम में कभी शामिल किए जाते.

इशांत का कहना है कि हर क्रिकेटर को कम से कम एक बार करियर में टीम से निकाला जाता है और वह इससे मायूस नहीं हैं. लंबे छरहरे गेंदबाज इशांत के मुताबिक युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग को भी टीम से दूर रहना पड़ा है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के सीनियर्स ने उन्हें हिदायत दी है कि वह मेहनत से काम करते रहें.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन