1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इतिहास में आजः 8 जून

७ जून २०१३

1972 में आज ही के दिन दक्षिणी वियतनाम के गांव पर नेपाम बम हमला हुआ.

https://p.dw.com/p/18lw8
तस्वीर: AP

दक्षिणी वियतनाम की सेना के एक विमान ने गलती से जलती हुई पेट्रोलियम जेली आम नागरिकों और सैनिकों पर गिरा दी. डरी हुई लड़की ने भागते भागते अपने जलते हुए कपड़ों को फाड़ कर फेंक दिया. तस्वीर में बिना कपड़ों के नजर आ रही 9 साल की किम फुंक वही लड़की है. यह तस्वीर 8 जून 1972 की है जब वियतनाम युद्ध के दौरान दक्षिण वियतनाम की सेना के डर से भागते इन बच्चों के पीछे थी. तस्वीर में दिखाई पड़ने वाली बच्ची अब कनाडा में सकुशल रहती है. इस तस्वीर ने वियतनाम युद्ध के प्रति पश्चिमी जनमानस की सोच बदल दी. समाचार एजेंसी एपी के फोटोग्राफर निक उट ने यह तस्वीर खींची. उन्हें इसके लिए 1973 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.