1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 26 जुलाई

समरा फातिमा२५ जुलाई २०१३

घाव जो जीवन भर साथ रह जाते हैं, ऐसा ही घाव छोड़ गया 2008 में आज का दिन अहमदाबाद के लिए.

https://p.dw.com/p/19EBx
तस्वीर: Sajjad Hussain/AFP/Getty Images

सत्तर मिनट के भीतर शहर भर में 21 बम धमाकों ने गुजरात के अहमदाबाद शहर को छलनी कर दिया. इस हादसे में 56 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा जख्मी हुए. कई समाचार एजेंसियों ने सूचित किया कि उन्हें हादसे से 5 मिनट पहले एक ईमेल आया था जिसमें भारतीय मुजाहिदीन ने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि यह गुजरात कांड का बदला है.

इसके एक दिन पहले ही बैंगलोर और कर्नाटक में भी धमाके हुए थे. अहमदाबाद धमाकों को भी उनसे मिलता जुलता पाया गया. धमाकों में बस अड्डों और अस्पतालों जैसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाया गया था. साइकिलों पर टिफिन बॉक्सों में बम रखे गए थे. उसी साल 13 मई को जयपुर में इसी अंदाज में धमाके हुए थे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें