1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 17 अगस्त

१७ अगस्त २०१४

आज ही के दिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मोनिका लेविंस्की के साथ अनुचित रिश्ते की बात कबूली थी. अपने ऊपर लगे आरोपों पर जूरी के सामने पेश होने वाले क्लिंटन पहले राष्ट्रपति थे.

https://p.dw.com/p/1CvSp
तस्वीर: picture alliance/AP Photo

बिल क्लिंटन की गवाही चार साल चली लंबी जांच के बाद हुई थी. क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी पर कथित तौर पर कई स्कैंडल में शामिल होने के आरोप थे. जिनमें यौन उत्पीड़न, संभावित अवैध संपत्ति वाले सौदे शामिल थे. स्वतंत्र अभियोक्ता केनेथ स्टार ने क्लिंटन और व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की के अफेयर का पर्दाफाश किया था. जब क्लिंटन से इस रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. जिसके चलते स्टार ने झूठी गवाही और न्याय में रुकावट का आरोप लगाया.

परिणामस्वरूप क्लिंटन को 17 अगस्त को जूरी के सामने गवाही देनी पड़ी. गवाही देने के बाद क्लिंटन ने लाइव टीवी में अपना पक्ष रखा. अपने संबोधन में क्लिंटन ने अपने संबंधों की बात स्वीकार की और देश की जनता के साथ साथ अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से भी माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अनुचित रिश्ते के बारे में इनकार कर देश की जनता और हिलेरी को भ्रमित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने जोर दिया कि गवाही के दौरान कानूनी तौर पर सही जवाब दिया और किसी को भी झूठ बोलने, सबूत मिटाने या फिर सबूत छिपाने और गैरकानूनी कदम उठाने को नहीं कहा.