1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 14 जून

१३ जून २०१४

टेनिस इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक जर्मन खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ का जन्मदिन है आज.

https://p.dw.com/p/18p0W
तस्वीर: dapd

ग्राफ खेल के दौरान तो राज करती ही रहीं बाद में भी पति और टेनिस के टॉप खिलाड़ी आंद्रे अगासी के साथ समाज सेवा से जुड़ी रहीं. मनहाइम में जन्मी ग्राफ के नाम सबसे ज्यादा यानी 22 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड भी है. विश्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी ग्राफ ने 13 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेलना शुरू कर दिए थे. 1988 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने पहला गोल्डेन स्लैम भी अपने नाम किया. 30 अप्रैल 1993 में प्रतिद्वंद्वी मोनिका सेलेस के साथ हैम्बर्ग में एक मैच के दौरान कोर्ट पर ग्राफ के प्रशंसक ने मोनिका पर छुरी से वार कर दिया. इस हादसे के बाद सेलेस दो साल से ज्यादा खेल से दूर रहीं.

Andre Agassi und Steffi Graf
स्टेफी ग्राफ के पति आंद्रे अगासी भी विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं.तस्वीर: picture alliance/dpa

1998 में ग्राफ ने 'चिल्ड्रन फॉर टुमॉरो' संस्था का गठन किया जो युद्ध और दूसरी विरोधी परिस्थितियों से पीड़ित इलाकों के बच्चों के लिए बिना मुनाफे के काम करती है.

ग्राफ ने 1999 में खेल से विदा ले ली और 2001 में टेनिस स्टार आंद्रे अगासी से शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं. स्टेफी ग्राफ अब तक सबसे लंबे समय तक नंबर एक खिताब पर रहने वाली खिलाड़ी हैं. वह 377 सप्ताह तक लगातार पहले नंबर पर रहीं.