1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: सात अप्रैल

५ अप्रैल २०१४

अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्याओं पर दुनिया भर के देशों के आपसी सहयोग के लिए आज के दिन 1948 में बड़ा कदम उठाया गया था.

https://p.dw.com/p/1BcB9
तस्वीर: AP

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य मामलों की एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी. इसीलिए आज के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस संगठन का उद्देश्य है दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य का स्तर ऊंचा करना. डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में स्थित है. इसकी स्थापना पर 22 जुलाई 1946 को संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन सभी 61 सदस्य देशों ने सहमति जताई थी. इस समय 194 देश विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य हैं.

डब्ल्यूएचओ की स्थापना से अब तक संगठन ने कई जानलेवा बीमारियों और चेचक जैसी महामारियों को मिटाने में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं. इस समय संगठन का खास ध्यान टीबी, कैंसर और एचआईवी जैसी बड़ी बीमारियों पर है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौती के रूप में सामने खड़ी हैं. पोषण, खाद्य सुरक्षा और यौन संबंधी बीमारियां भी डब्ल्यूएचओ के कार्यक्षेत्र में अहम हैं.