1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: पांच अगस्त

ऋतिका राय४ अगस्त २०१४

1962 में आज ही के दिन हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो को अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर मृत पाया गया था. एक हॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री की ही तरह उनकी मौत की गुत्थी भी काफी उलझी रही.

https://p.dw.com/p/1CoZd
तस्वीर: dapd

पांच अगस्त की सुबह 36 साल की मुनरो का शव उनके ही बिस्तर पर औंधे मुंह पड़ा मिला था. उनके पास नींद की गोलियों वाली बोतल मिली जो पूरी खाली थी. पहली नजर में वह आत्महत्या का मामला लगा. इसके दो महीने पहले मुनरो को फॉक्स प्रोडक्शन कंपनी ने काम से निकाल दिया था. तमाम चेतावनियों के बावजूद वे फिल्म के सेट पर नहीं पहुंच रही थीं. हालांकि मौत के तीन दिन पहले उन्हें काम पर वापस बुला लिया गया था. उनकी मौत को लेकर तमाम अटकलें लगाई गईं. मुनरो के जानने वाले कई लोगों को लगता था कि वे आत्महत्या नहीं कर सकतीं और शायद अनजाने में ज्यादा गोलियां ले बैठीं. वहीं कुछ लोगों को लगता था कि उन्हें किसी ने जानबूझ कर गोलियों का ओवरडोज दिया होगा.

मर्लिन मुनरो का असली नाम नॉरमा जीन मॉर्टेन्सन था. 1 जून, 1926 को लॉस एंजेलिस में ही जन्मी मुनरो की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसके कारण मुनरो को बचपन में कई साल पालनगृहों और अनाथालयों में बिताने पड़े. 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने पड़ोसी जिम्मी डुगेर्टी से शादी कर ली जो कुछ ही समय तक चली.

USA Film Schauspielerin Marilyn Monroe
तस्वीर: AP

1944 में डेविड कोनोवर नामके फोटोग्राफर ने मुनरो की एक मॉडल के तौर पर खोज की. मॉडलिंग शुरु करने के दो साल के अंदर उन्हें 'ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स' स्टूडियो के साथ एक करार मिल गया. तभी से वे परदे पर मर्लिन मुनरो के नाम से जानी गईं. मुनरो ने कई सफल और यादगार फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्म 'सम लाइक इट हॉट' के लिए उन्हें कॉमेडी रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिला.

1954 में मुनरो ने प्रसिद्ध बेसबॉल खिलाड़ी जो डिमैगियो से शादी रचाई जो केवल नौ महीने चली. 1956 में उन्होंने फिर से शादी की जो करीब पांच साल चली. मुनरो का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के साथ कथित संबंधों के कारण भी उछला. इतने सालों बाद भी मुनरो की छवि दुनिया भर के प्रशंसकों के मन में एक बेहद खूबसूरत अदाकारा के रुप में बसी हुई है.