1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: दो अक्टूबर

१ अक्टूबर २०१४

साल 1968 में आज ही के दिन ब्रिटेन में पहली बार किसी महिला ने एक बार में छह जीवित बच्चों को जन्म दिया था.

https://p.dw.com/p/1DOT6
तस्वीर: picture alliance/dpa

बर्मिंघम की रहने वाली 30 साल की शीला थॉर्न्स नाम की महिला की एक साथ छह संतानें हुईं. इनमें से चार लड़के और दो लड़कियां थीं. यह तब तक ब्रिटेन में दर्ज किया गया ऐसा पहला मामला था. इन बच्चों का जन्म तय समय से दो महीने पहले हुआ था. समय से पहले पैदा हुए इन सभी बच्चों को जन्म के तुरंत बाद से ही इन्क्यूबेटर में रखा गया. इनमें से एक बच्ची की खून चढ़ाए जाने के दौरान मौत हो गई.

डॉक्टरों के अनुसार दुनिया भर में करीब तीन अरब बच्चों में से कोई एक मामला ऐसा होता है जिसमें एक साथ छह बच्चों का जन्म होता है. बच्चों के जन्म से दो साल पहले से ही थॉर्न्स गोनैडोट्रौपिन की एक समस्या का इलाज करा रही थीं. गोनैडोट्रौपिन दो मुख्य हार्मोनों के लिए जिम्मेदार होता है जिसे एफएसएच और एलएच के नाम से जाना जाता है. इस तरह का इलाज कराने वाली कई महिलाओं को गर्भवती होने में समस्या आती है. एलएच हार्मोन के शरीर में एक न्यूनतम स्तर से ऊपर होने पर ही वे गर्भवती हो पाती हैं और ऐसे कई मामलों में एक से ज्यादा भ्रूण बनने की संभावना बढ़ जाती है. ब्रिटेन में 1938 से पहले तक एक नियम के अंतर्गत एक साथ एक से ज्यादा बच्चों के जन्म पर उसे अलग से दर्ज कराना पड़ता था जिसे बाद में बदल दिया गया.