1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहास

इतिहास में आज: चार मई

३ मई २०१४

आयरन लेडी मार्गरेट बैरोनेस थैचर आज ही के दिन ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. लंबे अर्से तक वह ब्रिटेन की बागडोर संभालने वाली पहली महिला भी थीं.

https://p.dw.com/p/1Bswo
Margaret Thatcher
तस्वीर: Imago/Photoshot

मार्गरेट थैचर 20वीं सदी में ब्रिटेन की ऐसी प्रधानमंत्री थीं जो कि लंबे समय तक ब्रिटेन का नेतृत्व करती रहीं. अपने समय की वे अकेली महिला थीं, ‍जिन्होंने राजनीति में आकर इतनी ऊंचाइयां हासिल कीं. सन 1959 में पहली बार संसद की सदस्य बनने के बाद थैचर ने अपने राजनीतिक करियर में कभी मुड़ कर नहीं देखा. 1975 में उन्होंने पूर्व विपक्षी कंजर्वेटिव नेता एडवर्ड हीथ की जगह ली. वक्त के साथ थैचर राजनीति में नए मुकाम हासिल करती गईं.

4 मई 1979 को जब उन्हें ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया तो वह दिन ब्रिटेन के इतिहास का बदलाव का दिन था. पहली बार कोई महिला देश की बागडोर संभालने जा रही थी. थैचर ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दबंगई से निर्णय लिए और इसी कारण उन्हें आयरन लेडी कहा जाता है. अपने राजनीतिक जीवन में थैचर ने महिलाओं के लिए कमजोर प्रशासनिक क्षमताओं की धारणाओं को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. एक नेता के लिए बेहद जरूरी थैचर की भाषण शैली और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता बेहद प्रभावशाली थी.

थैचर का जन्म 13 अक्टूबर 1925 को पूर्वी इग्लैंड में हुआ. अपने कार्यकाल में मार्गरेट थैचर ने कड़े रुख के साथ शासन किया और सोवियत संघ का विरोध भी किया. इसी के बाद उनका नाम आयरन लेडी यानि लौह महिला पड़ गया. 8 अप्रैल 2013 को थैचर ने लंदन में आखिरी सांस ली.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें