1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: चार जून

एएम ४ जून २०१३

चीन की राजधानी बीजिंग में तियानानमेन चौक पर तीन और चार जून को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने प्रदर्शन का बेरहमी से दमन किया.

https://p.dw.com/p/18j3z
तस्वीर: Jeff Widener/AP

इस घटना को अब तियानानमेन स्क्वायर हत्याकांड के तौर पर जाना जाता है. 4 जून 1989 को चीन की सेना ने बंदूकों और टैंकरों के जरिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निशस्त्र नागरिकों का दमन किया. ये लोग बीजिंग के इस मशहूर चौक पर सेना को रोकने की कोशिश कर रहे थे. यहां छात्र सात सप्ताह से डेरा जमाए बैठे थे.

ये विरोध प्रदर्शन अप्रैल 1989 में कम्यूनिस्ट पार्टी के पू्र्व महासचिव और उदार सुधारवादी हू याओबांग की मौत के बाद शुरू हुए थे. हू चीन के रुढ़िवादियों और सरकार की आर्थिक और राजनीतिक नीति के विरोध में थे और हारने के कारण उन्हें हटा दिया गया था. छात्रों ने उन्हीं की याद में मार्च आयोजित किया था.
इन प्रदर्शनों का जिस तरह से हिंसक दमन किया गया ऐसा बीजिंग के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. आज तक इस हिंसक दमन की आलोचना की जाती है और बार बार इस प्रदर्शन में मारे गए छात्रों के परिजनों की आवाज सामने आती है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी