1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 8 नवंबर

८ नवम्बर २०१३

आज ही के दिन जर्मन भौतिक शास्त्री विल्हेम कोनराड रोएंटगेन ने एक्स-रे की खोज की थी. चिकित्सा इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी खोज मानी जाती है.

https://p.dw.com/p/1ADow
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रोएंटगेन ने मानव को त्वचा और मांसपेशियों को काटे बिना शरीर के अंदर झांकने की ताकत दी थी.विल्हेम कोनराड रोएंटगेन एक दिन सामान्य ढंग से कांच की नली के दोनों छोरों को तारों से जोड़ कर विद्युत परिपथ पैदा कर रहे थे. इसी दौरान एक घटना घटी. रोएंटगेन के नली को काले कपड़े से लपेटने के बावजूद मेज पर हरे रंग की तरंगे झिलमिला रही थीं. जब देखा गया कि हरे रंग की ये तरंगें अपारदर्शी पदार्थों को भेद जाती है तो हैरानी का ठिकाना ना रहा.

इस घटना का प्रायोगिक शोध करने के बाद रोएंटगेन ने इन्हें 'एक्स- रेज' यानी अज्ञात किरणें का नाम दिया. जर्मनी में इन्हें वैज्ञानिक के सम्मान में रोएंटगेन किरणें ही कहा जाता है. 1901 में रोएंटगेन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया. उन्होने इस पुरस्कार के साथ मिली सारी धनराशि अपनी यूनिवर्सिटी को दान कर दी. रोएंटगेन की इच्छा का सम्मान करते हुए इन नई किरणों का नाम एक्स किरणें ही रखा गया जबकि लोग चाहते थे कि इन्हें रोएंटगेन के सम्मान में रोएंटगेन किरणें कहा जाए.

रोएंटगेन ने इन किरणों की खोज का पेटेंट भी कराने से इनकार कर दिया ताकि उनकी खोज सारी मानवजाति के लिए समान-रूप से फायदेमंद हो सके. 10 फरवरी 1923 को विल्हेम कोनराड रोएंटगेन की मृत्यु अंतड़ियों में कार्सीनोमा हो जाने के कारण हो गई.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी