1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 29 जून

२९ जून २०१४

29 जून 1958 को इसी दिन ब्राजील ने विश्व कप अपने नाम कर लिया था.

https://p.dw.com/p/1CRbn
तस्वीर: Getty Images

स्वीडन के सोल्ना में हुए फाइनल में ब्राजील ने स्वीडन को 29 जून 1958 के दिन वर्ल्ड कप के फाइन में 5-2 से हराया. खेल शुरू होने के चार ही मिनट बाद स्वीडन ने बढ़त बनाई कप्तान नील्स लीडहोल्म ने ये गोल किया. लेकिन पांच मिनट बाद ही ब्राजील के वावा ने स्कोर बराबर किया. और हाफ टाइम पर ब्राजील 2-1 से साथ बढ़त बनाए हुए था.

सेकंड हाफ में आने के दस मिनट बाद पेले ने शानदार गोल किया. दूसरे हाफ का आधा समय खत्म होने तक ब्राजील 4-1 से आगे था. स्वीडन ने इसके बाद एक गोल और किया लेकिन पेले ने पांचवा गोल दागकर टीम को विश्व कप का विजेता बना दिया और अंतिम स्कोर 5-2 पर ले गए. यह ब्राजील का पहला वर्ल्ड कप खिताब था.

1958 के वर्ल्ड कप के फाइनल में अब तक के सबसे ज्यादा गोल किए गए. इसी फाइनल में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के गोल करने का रिकॉर्ड भी है. महान खिलाड़ी पेले की उम्र तब 17 साल 249 दिन थी, जबकि स्वीडन के लीडहोल्म उस वक्त 35 साल 263 दिन के थे.