1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 26 नवंबर

आमिर अंसारी२६ नवम्बर २०१३

26 नवंबर 1983 के दिन ब्रिटेन में सबसे बड़ी डकैती हुई थी. हथियारबंद डकैतों ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ढाई करोड़ पाउंड के सोने की लूट की थी.

https://p.dw.com/p/1AOVu
तस्वीर: Fotolia/Scanrail

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर स्थित ब्रिंक्स मैट की तिजोरी से डकैतों ने ढाई करोड़ पाउंड कीमत की सोने की ईंटें लूट ली. यह लंदन में अब तक की सबसे बड़ी डकैती थी. ब्रिंक्स मैट की तिजोरी एयरपोर्ट के एक किलोमीटर के भीतर ही थी. सोने की ईंटें सुदूर पूर्व भेजने के लिए गोदाम की तिजोरी में रखी गईं थीं. पुलिस ने बताया था 6 लोगों ने सुरक्षाकर्मियों को अपने काबू में कर लिया. इसके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा उपकरणों की विशाल प्रणाली को भी नाकाम कर दिया. बीमा कंपनियों ने 6800 सोने की ईंटें की जानकारी देने के लिए 20 लाख पाउंड का इनाम रखा. सभी सोने की ईंटों पर रिफाइनरी की मुहर लगी थी जिसे आसानी से पहचाना जा सकता था. गैंग का मुखिया डकैती के समय एक लाख पाउंड के हीरे भी चुरा ले गया.

ब्रिंक्स मैट के गोदाम में घुसने के लिए डकैतों ने सुरक्षाकर्मियों जैसी वर्दी पहनी. गोदाम में दाखिल होने के बाद डकैतों ने सुरक्षाकर्मियों को अलार्म कोड देने की धमकी दी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के हाथों में हथकड़ी लगा दी गई. सुरक्षाकर्मियों को डराने के लिए डकैतों ने एक सुरक्षाकर्मी के सिर पर बंदूक के बट से मारा जबकि दो और सुरक्षाकर्मियों पर पेट्रोल छिड़क दिया.

तिजोरी के भीतर घुसने के बाद डकैतों ने गोदाम के ही फोर्कलिफ्ट की मदद से सोने से भरे 76 बक्सों को अपनी वैन में भरा. डकैतों के जाने के कुछ देर बाद एक सुरक्षाकर्मी ने खतरे की घंटी बजाई. लूटे गए सोने का थोड़ा ही हिस्सा अब तक मिल पाया है जबकि दो लोगों को डकैती के लिए सजा हुई.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी