1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 19 अगस्त

१७ अगस्त २०१३

कोको शनेल फ्रांस की मशहूर फैशन डिजाइनर थीं और उन्हें पहले विश्वयुद्ध के बाद के दौर में महिलाओँ की पारंपरिक छवि में बड़ा बदलाव का श्रेय दिया जाता है. शनेल ब्रांड आज ही अस्तित्व में आया.

https://p.dw.com/p/19RaB
Coco Chanel
तस्वीर: picture alliance/Everett Collection

यह उनके डिजाइन किए पोशाकों का कमाल था जिसने उस दौर की युवतियों के कंधों से परंपरा और औपचारिकता का बोझ उतार उन्हें स्पोर्टी, छरहरी और लापरवाह छवि में ढाल दिया. शनेल के डिजाइन का दायरा फैशन से कहीं आगे निकल कर नई दिशाओं में बढ़ा और किंवदंती बना. कपड़ों के अलावा गहने, हैंड बैग और परफ्यूम पर भी उनकी सोच और कल्पना ने रंग बिखेरे. उनकी खास परफ्यूम शनेल नं. 5 कई दशक बीत जाने के बाद भी दुनिया के सबसे मशहूर परफ्यूम के हिस्से की सुर्खियां बटोर रही है. न जाने कितने कलाकारों और डिजाइनरों को उनकी छांव तले जमने, उभरने और संवरने का मौका मिला.

शनेल को उनके दृढ़संकल्प, महत्वाकांक्षा और ऊर्जा के लिए जाना जाता है जो जीवन भर उनके साथ रही और जिसे उन्होंने अपने निजी और पेशेवर जीवन में भरपूर इस्तेमाल किया. टाइम मैगजीन ने जब 20वीं सदी की 100 असरदार लोगों की सूची बनाई तो शनेल इसमें शामिल अकेली फैशन डिजाइनर थीं.