1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंबी कैसे हुई जिराफ की गर्दन

१८ मई २०१६

वैज्ञानिक पहली बार उन जीन्स का पता लगा पाने में कामयाब हुए हैं जो दुनिया के सबसे लंबे जीव, जिराफ की गर्दन के इतने लंबे होने की वजह बने.

https://p.dw.com/p/1IppO
BdT 13.02.2015 Giraffennachwuchs in Duisburg
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Hitij

जिराफ होना आसान नहीं है. अपनी 2 मीटर लंबी गर्दन से होते हुए मस्तिष्क की कोशिकाओं में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिए जिराफ के दिल को काफी मशक्कत करनी होती है. इसके चलते सामान्य स्तनपायी जीवों की तुलना में जिराफ का ब्लड प्रेशर तकरीबन दोगुना होता है.

इस जानवर की खास संरचना चार्ल्स डार्विन से लेकर अब तक के सभी जीवविज्ञानियों के लिए पहेली ही रही है. लेकिन अब जिराफ के सबसे करीबी रिश्तेदार, छोटी गर्दन वाले ओकापी के जीनोम के साथ तुलना करके वै​ज्ञानिकों ने इस पहेली को काफी हद तक सुलझा लिया है. इसके जरिए वैज्ञानिकों ने सीमित संख्या में मौजूद उन जीनों की पहचान की है जो शरीर के आकार और रक्त संचार के ​इस फर्क की वजह हैं.

Bildergalerie Tierbabys in deutschen Zoos Uganda Giraffe
तस्वीर: Tierpark Berlin

रिसर्च से पता चला है कि जिराफ की लंबी गर्दन और शक्तिशाली हृदय का विकास अपेक्षाकृत बेहद कम जेनेटिक परिवर्तनों से ही हो गया.

अफ्रीका के तंजानिया में अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मोरिस अगाबा और उनके सहयोगियों ने अपने इस शोध से जुड़े निष्कर्षों को नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में प्रकाशित किया है. वे कहते हैं, ''जिराफ की गर्दन के बारे में कई सिद्धांत हैं लेकिन इस शोध से पता चलता है कि जिराफ के हृदय तंत्र का विकास उसके कंकाल तंत्र के साथ साथ ही हुआ.''

हालांकि यह पता चल जाने के बाद भी अभी वह विवादित प्रश्न अपनी जगह बरकरार है कि आखिर जिराफ की गर्दन इस तरह लंबी हुई क्यों?

Bildergalerie Tierbabys in deutschen Zoos Uganda Giraffe
तस्वीर: Tierpark Berlin

इस बात का एक तकरीबन सर्वमान्य जवाब डार्विन के पास मिलता है कि जिराफ की गर्दन ऊंचे पेड़ों की पत्तियां चरने के लिए लंबी होती गई. लेकिन इस विचार को 20 साल पहले चुनौती दी गई थी कि ऐसे लंबी गर्दन वाले कई पक्षी भी मौजूद हैं. इस चुनौती के साथ ही जिराफ की लंबी गर्दन के लिए एक नई हाइपोथेसिस भी सामने आई थी. इसमें कहा गया था कि जिराफों के यौन व्यवहार और पुरूष जिराफों में इसके लिए प्रतिस्पर्धा के चलते जिराफों की गर्दन लंबी हुई.

आरजे/आरपी (रॉयटर्स)