1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंसान को उड़ाएंगे उबर के ड्रोन

२७ सितम्बर २०१६

एक दिन आएगा जब इंसान अपने ड्रोन पर सवार होगा और उड़ान भरता हुआ कहीं भी चला जाएगा. टैक्सी सर्विस कंपनी उबर इस राह में आगे बढ़ चुकी है.

https://p.dw.com/p/2Qcnt
Daily Drone Götzmann mit Drohne halbtotal
तस्वीर: DW/D. Späth

उबर के प्रोडक्ट हेड जेफ होल्डन ने फ्लाइंग ड्रोन टैक्सी का एलान करने के साथ तकनीक जगत को चौंका दिया. अमेरिकी शहर नैनटकेट में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान उबर ने पहली बार अपनी योजना के संकेत दिए. होल्डन के मुताबिक एक दशक के भीतर इंसान को उड़ाने लायक ड्रोन आसानी से बनने लगेंगे. उबर अभी से ग्राहकों को फ्लाइंग ड्रोन सेवा मुहैया कराने की तैयारी कर रही है.

इस तरह के ड्रोनों को तकनीकी भाषा में VTOL यानि वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट कहा जाता है. ये मशीनें मोटरों की मदद से उड़ान भरेंगी. कॉन्फ्रेंस के दौरान होल्डन ने यह भी कहा कि इंसानों को उड़ाने वाले ड्रोन शहरों में ट्रैफिक की समस्या को भी कम करेंगे.

ड्रोन धीरे धीरे आम जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ ही इनका इस्तेमाल डाक और पार्सल डिलिवर करने के लिए भी किया जा रहा है. दुनिया भर में कई यूनिवर्सिटियों में इंसान को उड़ाने लायक ड्रोन बनाने पर काम हो रहा है. असल में ड्रोनों को उड़ाना इतना आसान हो चुका है कि इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने लगा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रही रिसर्च भविष्य में ड्रोन और रोबोटों को और बुद्धिमान बनाएगी.