1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड से माफी मांगे इजाज बट

२३ सितम्बर २०१०

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष इजाज बट से मांफी मांगने को कहा है. बट ने पहले आरोप लगाया था कि मैच फिक्स करने के लिए इंग्लैड के खिलाड़ियों को पैसे दिए गए.

https://p.dw.com/p/PKL0
तस्वीर: AP

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, "बट को सलाह दी गई है कि अगर संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिला तो उन पर बिना किसी पूर्व सूचना के कानूनी कार्रवाई की जाएगी." बट ने कहा था कि सट्टेबाजों के बीच जोर शोर से चर्चा थी कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को शुक्रवार का मैच हारने के लिए भारी मात्रा में धन दिया गया था.

सोमवार को ब्रिटिश रेडियो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो सूचना उन्हें मिली उसी को उन्होंने आगे बताया. उनकी ये टिप्पणी ऐसे समय आई जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान की फिक्सिंग के आरोपों में जांच शुरू करने की बात कही थी.

गुरुवार को जारी ईसीबी के बयान में कहा गया है कि पत्र में 'पूरी और बिना शर्त माफी की मांग की गई है." इंग्लैंड के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस भी बट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान वनडे सीरीज भी 3-2 से हार गया. टीम गुरुवार को घर वापस लौट रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल