1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया

९ अगस्त २०१०

कप्तान ऐंड्रयू स्ट्रॉस और ट्रॉट की अच्छी पारियों की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को लगातार दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह हरा दिया. चौथे दिन इंग्लैंड ने जीत के लिए जरूरी 118 रन बना लिए और सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.

https://p.dw.com/p/OfkW
विजयी कप्तान की बढ़िया पारीतस्वीर: ap

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत भी झटके से हुई, जब ओपनर बल्लेबाज कुक सिर्फ चार रन बना कर आउट हो गए. उस वक्त इंग्लैंड के बस सात रन बने थे और लगा कि 118 रन बनाने उतरे मेजबान टेस्ट मैच में कुछ रोमांच भर सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और कप्तान स्ट्रॉस और ट्रॉट ने 53-53 रन की पारियां खेलकर टीम को बड़े आराम से नौ विकेट से जिता दिया.

इससे पहले सोमवार सुबह पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 291 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी पारी सिर्फ पांच रन और जोड़ कर खत्म हो गई. सिर्फ दो ओवर के अंदर मोहम्मद आसिफ का विकेट लेकर इंग्लैंड ने लगातार दूसरी जीत का रास्ता खोल दिया. उसे जीतने के लिए 118 रन बनाने का लक्ष्य मिला.

इंग्लैंड की ओर से ग्रेम स्वान ने छह विकेट लिए, जबकि ब्रॉड को दो विकेट मिले. इंग्लैंड के लिए सोमवार का दिन जीत जरूर लाया लेकिन इसके साथ ही ब्रॉड का गुस्सा और खेल भावना के विपरीत की गई उनकी हरकत की वजह से उन पर जुर्माना भी ठोंका गया. ब्रॉड ने पाकिस्तानी बल्लेबाज पर रविवार को गेंद फेंकी थी.

पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 72 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भी उनकी हालत खस्ता थी. लेकिन पहला टेस्ट मैच खेल रहे जुल्करनैन हैदर ने शानदार 88 रन बनाए और अपनी टीम को पारी की हार से बचाया. यहां तक कि पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 117 रन की लीड भी ले ली. लेकिन इंग्लैंड के सामने यह लक्ष्य काफी साबित नहीं हुआ.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज हारने का संकट टाल दिया है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अब वह 2-0 से आगे हो गया है. दोनों ही टेस्ट मैच साढ़े तीन दिनों में खत्म हो गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार