1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसिफ के साथ रिश्तों से नीतू चंद्रा का इनकार

९ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने इस बात से इनकार किया है कि उनका पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ से कोई रिश्ता है. मोहम्मद आसिफ फिलहाल मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं और आईसीसी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

https://p.dw.com/p/P7Oe
तस्वीर: AP

रविवार को कुछ टीवी चैनलों ने इंटरपोल और स्कॉटलैंड यार्ड की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बारे में तैयार की गई एक रिपोर्ट के लीक होने की बात कही थी. इनमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कॉल डिटेल्स भी थे. 2009 में जिन नंबरों से पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ को फोन किए गए उनमें मुंबई का एक ही नंबर था. कहा गया कि ये नंबर नीतू चंद्रा का है.

Cricket Pakistan Mohammad Asif
फिक्सिंग के आरोपों में घिर हैं आसिफतस्वीर: AP

नीतू की तरफ से उनके एजेंट डेल भगवागर ने एक बयान जारी किया है जिसमें इन इस पूरे विवाद और मोहम्मद आसिफ से कोई रिश्ता होने की बात से साफ इनकार किया है. बयान में कहा गया है, "नीतू व्यक्तिगत रूप से मोहम्मद आसिफ या किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं जानती. उनका नाम बिना वजह मैच फिक्सिंग के विवाद में घसीटा जा रहा है. ये ऐसे आरोप हैं जिनकी कोई बुनियाद नहीं है."

हालांकि टीवी चैनलों ने अपनी खबर में दिखाया कि पिछले साल सात नवंबर की रात मोहम्मद आसिफ और नीतू चंद्रा के बीच दो बार थोड़ी थोड़ी देर के लिए बातचीत हुई. मीडिया में लीक हुए कागजातों में कई नंबरों का जिक्र है जिनसे मोहम्मद आसिफ को फोन किया गया. चैनलों ने इन कागजातों के आधार पर ये भी दावा किया कि दोनों ने एक दूसरे को कुछ एसएमएस भी भेजे जिनका संबंध क्रिकेट से था. हालांकि नीतू के तरफ से जारी बयानों में इसे पूरी तरह से ओछा और गलत आरोप करार दिया गया है.

एक दिन पहले पाकिस्तान की मीडिया में भी इस तरह की खबरें आईं कि आईसीसी की एंटी करप्शन सेल ने मैच फिक्सिंग के बारे में नीतू चंद्रा से पूछताछ की है. लेकिन नीतू ने अपने बयान में साफ किया है कि उनसे आईसीसी ने किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की है और ये सारे आरोप गलत हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें