1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसान नहीं होगा तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़नाः साइमंड्स

३ अगस्त २०१०

विवादित आस्ट्रेलियाई ऑलरांउडर एंड्रयू साइमंड्स का मानना है कि भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्डों को निकट भविष्य में किसी भी खिलाडी के लिये छू पाना आसान नहीं होगा.

https://p.dw.com/p/ObBi
तेंदुलकरतस्वीर: AP

भारत में क्रिकेट के भगवान का तमगा हासिल कर चुके तेंदुलकर द्वारा टेस्ट मैचों में 169वां मैच खेलकर सर्वाधिक टेस्ट का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करने के बाद साइमंड्स ने एक साक्षात्कार में यह बात कही. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता आने वाले कुछ दिनों में यह रिकॉर्ड टूट पाएगा." हालांकि साइमंड्स को अपने देश के धुरंधर टेस्ट खिलाडी रिकी पोन्टिंग, रिचर्ड बाउचर और जाक कालिस जैसे खिलाड़ियों से सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकने की उम्मीद है.

Cricket Andrew Symonds
साइमंड्सतस्वीर: AP

साइमंड्स ने कहा कि इन तीनों के अलावा नये खिलाड़ियों में ऐसा कोई नहीं दिखता जो 160 – 170 टेस्ट खेल सके. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुथैया मुरलीधरन रिटायर हो चुके हैं और सचिन को भी एक न एक दिन क्रिकेट को अलविदा कहना होगा. ऐसे महान खिलाड़ियों के मैदान से हटने पर क्रिकेट के चाहने वालों की मायूसी का अंदाज लगाया जा सकता है.

साइमंड्स ने कहा कि दर्शक जिन खिलाड़ियों के लिए काफी कीमत चुका कर मैदान तक खिंचे आते हैं उनकी गैरमौजूदगी खेलप्रेमियों और खेल दोनों के लिए नुकसानदायक है. खास कर शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और मैथ्यू हेडन के रिटायर होने से आस्ट्रेलिया इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल यादव

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें