1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आवाज से फैशन

३ जनवरी २०११

कभी आपने सोचा है कि आपके बोलने का लहजा आपकी पोशाक का फैशन बन सकता है. जर्मन राजधानी बर्लिन के डिजायर यही कर रहे हैं. वे आवाज से पैटर्न बना रहे हैं जिनका इस्तेमाल फिर पोशाक बनाने में होता है.

https://p.dw.com/p/zsxg
तस्वीर: Fotolia/Maxim Malevich

ट्रिकोटोन कंपनी के डिजायनर अपने ग्राहकों से माइक्रोफोन पर बोलने के लिए कहते हैं, फिर आवाज के पैटर्न से फैशन का पैटर्न तैयार किया जाता है. यदि आपके पास माइक्रोफोन युक्त कंप्युटर हो तो आप ऑनलाइन भी ऑर्डर दे सकते हैं.

कंपनी की सह संस्थापक माग्दालेना कोलर कहती हैं, "आवाज का फ्रीक्वेंसी विश्लेषण किया जाता है और उस विश्लेषण के आधार पर डिजाइन बनाए जाते हैं." नतीजे में बड़े शहरों के स्कायलाइन की उल्टी तस्वीर उभरती है. कोलर का कहना है कि उसमें विभिन्न भाषाओं को भी देखा जा सकता है. जापानी ग्राहकों का शांत, सौम्य पैटर्न बनता है तो इटैलियन ग्राहकों का बहुत ऊंचा नीचा ग्राफ बनता है.

आवाज को फैशन में बदला तो जा सकता है, लेकिन इसकी कीमत कम नहीं होती. एक जंपर की कीमत 169 यूरो यानी लगभग 10,000 रुपये होती है तो एक स्कार्फ की कीमत 69 यूरो यानि लगभग 4000 रुपये. कोलर का कहना है कि अभूतपूर्व होने की वजह से उनका मूल्य और ज्यादा है. "आवाज भी अंगुली के निशानों की तरह अत्यंत निजी होती है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल