1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आलिया की पसंद पंजाबी लड़के

१४ जुलाई २०१४

आलिया भट्ट का कहना है कि वह अभी शादी नहीं करना चाहतीं. अन्य अभिनेत्रियों की तरह वह भी करियर सेट करने के बाद ही शादी करेंगी, तीस से पहले तो किसी हाल में नहीं.

https://p.dw.com/p/1Ccj8
तस्वीर: DW/ PM Tewari

बॉलीवुड में 'स्टूटेंड ऑफ द ईयर' फिल्म से उतरी युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह 32 साल की होने पर ही शादी करना चाहती हैं. चूंकि सभी अपना करियर सेट करने के बाद ही शादी के बारे में सोचते हैं इसलिए वह भी जल्दी शादी के बारे में नहीं सोच रहीं.

अपने सामान्य ज्ञान के कारण मजाक का पात्र बनने वाली आलिया का कहना है, "मेरी दिली ख्वाहिश है कि मेरे गोलू मोलू बच्चे हों और मैं उनकी देखभाल करूं. उसके बाद भी मैं हिरोइन बनने की कोशिश करुंगी, अगर सफल नहीं हो सकी तो फिर फिल्म प्रोड्यूसर बन जाऊंगी."

सोनी राजदान और महेश भट्ट की संतान आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' की है. और लड़कों के मामले में उनकी पहली पसंद पंजाबी लड़के हैं. इसका कारण वह बताती हैं, "पंजाबियों से ज्यादा जोशीले और जिंदादिल शायद ही कोई होते हों. मुझे किसी और प्रदेश के लोगों से कोई शिकवा या शिकायत नहीं है लेकिन पंजाबियों का कोई जवाब नहीं."

Cannes Film festival 2011 Robert De Niro
आलिया भट्ट रॉबर्ट डे निरो में समानता...तस्वीर: picture-alliance/dpa

रॉबर्ट डीनेरो जैसी

'कॉफी विद करण' में पृथ्वीराज चौहान को भारत का राष्ट्रपति बताने वाली आलिया भट्ट इन दिनों हिन्दी फिल्मों में खूब चल रही हैं और युवाओं में काफी पसंद भी की जा रही हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया के साथ काम करने वाले वरुण धवन ने आलिया की तुलना हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रॉबर्ट डे निरो से कर दी. उन्होंने कहा, "हाइवे में आलिया ने जिस तरह का अभिनय किया है वैसा अभिनय उनकी उम्र के कलाकारों के लिए कठिन है. आलिया उन लोगो में शामिल हैं जिनसे आप कुछ सीख सकते हैं. मेरा मानना है कि आलिया आज के दौर की रॉबर्ट डे निरो हैं. आज के दौर में यदि किसी अभिनेत्री को अपनी पहली ही फिल्म में जबरदस्त सफलता मिली हो तो वह आलिया भट्ट हैं."

फिलहाल ये दोनों 'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया' में साथ हैं. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई है. पहले वीकेंड पर इसने 33,74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

रिपोर्टः आभा मोंढे (वार्ता)

संपादनः ईशा भाटिया