1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमेर ने मैच फिक्सिंग नहीं कीः आईसीसी

१७ जून २०१०

आईसीसी ने मोहम्मद आमेर को क्लीन चिट दे दी है कि उन्होंने एशिया कप में मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन का इस्तमाल नहीं किया. आईसीसी ने कहा मैच फिक्सिंग के सबूत नहीं.

https://p.dw.com/p/Nsqw
तस्वीर: AP

एशिया कप में पाकिस्तान की पारी के दौरान टीवी फुटेज में देखा गया कि आमेर ड्रेसिंग रूम में इंतज़ार करते समय मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे.

आईसीसी ने कहा कि उसके भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की और इस घटना का फुटेज विडियो देखा. आईसीसी ने कहा,"ऐसे कोई सबूत नही हैं कि आमेर ने श्रीलंका के दांबुला में मंगलवार को ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन का इस्तमाल किया हो. ऐसा कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने एसीएसयू खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम स्तर और मैच अधिकारी एरिया(पीएमओए) के किन्ही नियमों या प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया हो."

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है, "ये एक बहुत ही छोटा विडियो क्लिप है और देखने वालों को लग सकता है कि वो मोबाइल फोन हाथ में लिए किसी से बात कर रहे हैं लेकिन जब आप इस पिक्चर को ध्यान से देखते हैं तो समझ में आता है कि मोहम्मद अपने हैलमेट की ग्रिल को ठीक कर रहे हैं और उसी दौरान बाएं बैठे टीम मैनेजर यावर सईद से बात कर रहे हैं."

बयान में ये भी कहा गया है कि मैच से पहले ही सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के मोबाइल फोन्स ले लिए जाते हैं और इस कारण आमेर मैच के दौरान अपना फोन इस्तमाल कर ही नहीं सकते थे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल के ही दिनों में काफी विवादों से घिरी रही. इस विडियो के रिलीज़ होने के कारण एक बार फिर विवाद होने की आशंका थी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे