1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर खान लेह के थ्री इडियट्स वाले स्कूल में जाएंगे

११ अगस्त २०१०

फिल्म अभिनेता आमिर खान लेह के उस स्कूल में जाने की सोच रहे हैं जो उनकी फिल्म थ्री इडियट्स में दिखाया गया था. लेह में हाल ही में बादल फटने से भारी तबाही हुई. इस स्कूल को काफी नुकसान हुआ है.

https://p.dw.com/p/OhzV
तस्वीर: AP

द्रुक पेमा नाम का यह स्कूल उस वक्त चर्चा में आया जब आमिर खान उर्फ रैंचों की फिल्म थ्री इडियट्स में उसे दिखाया गया. यह स्कूल लेह से 15 किलोमीटर दूर पड़ता है और हाल में बादल फटने से इस स्कूल को भी भारी नुकसान हुआ. लेह में बादल फटने से कुल 165 लोगों की मौत हुई.

आमिर खान ने स्कूल को हुए नुकसान पर अफसोस जताया है. उनकी सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स के आखिर कुछ दृश्यों में इस स्कूल को दिखाया गया है. जल्द ही आमिर खान वहां जाने की सोच रहे हैं. अपने फेसबुक अकाउंट पर वह लिखते हैं, "जहां हमने थ्री इडियट्स की शूटिंग की थी, उस स्कूल के बारे में सुन कर बहुत अफसोस हुआ. मैं स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि संचार माध्यम ठप्प हो गए हैं."

आगे आमिर लिखते हैं, "अभी लेह के स्कूल के प्रिंसिपल मिस्टर प्रसाद से मेरी बात हुई. उनसे बात करके तसल्ली मिली. मैं वहां जाने की कोशिश कर रहा हूं. "

हाल ही में यूनिसेफ की एम्बेसेडर बनीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह भी लेह के लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं. प्रियंका ने अपने बचपन के कुछ लेह में ही गुजारे हैं. अमिताभ बच्चन, राहुल बोस, सोनम कपूर और बिपासा बसु जैसे कई स्टारों ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लेह के लोगों के साथ सहानुभूति जताई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें