1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर के बचपन का सपना सच हुआ

१५ जुलाई २०१०

ऐसा भी क्या कि आमिर को अपने बचपन की एक ख्वाहिश पूरी करने में 44 साल लग गए. यूं समझिए कि कभी मौका ही नहीं मिला. लेकिन आमिर ने भी अपनी ख्वाहिश मौका मिलते ही पूरी कर ली.

https://p.dw.com/p/OJWk
ताल पर आमिरतस्वीर: AP

इंडियन ओशन बैंड के ड्रमर अमित किलाम ने जब आमिर खान से कहा कि आओ और ड्रम बजाओ, तो सब चौंक गए. और जब आमिर ने स्टेज पर पहुंचकर ड्रम बजाना शुरू किया, तो बाकी सब हैरत से देख रहे थे. उनकी पत्नी किरण राव एकदम झूम उठीं. उन्होंने जम कर तालियां बजाईं और आमिर की बजाई धमक का खूब आनंद लिया.

यह मौका था आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘पीपली लाइव' के म्यूजिक लॉन्च का. यहां इंडियन ओशन बैंड ने परफॉर्म किया. इसी दौरान अमित ने कहा कि अब मैं ड्रम बजाते बजाते थक गया हूं और चाहता हूं कि कोई और ड्रम बजाए. फिर उन्होंने वहां मौजूद लोगों की ओर देखा. वहां बॉलिवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं. फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, आशुतोष गोवारिकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विधु विनोद चोपड़ा, गीतकार प्रसून जोशी और ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी सब के सब अमित से नजरें चुरा रहे थे.

Bollywood Schauspieler Aamir Khan beim Launch einer landesweiten Kampagne zur Bewusstseinsbildung der Wähler
आमिर की फिल्म पीपली लाइव अगस्त में रिलीज हो रही हैतस्वीर: UNI

फिर अमित ने आमिर की ओर देखा. इस पर लोग सोचने लगे कि आमिर अब क्या कहेंगे. लेकिन अमित ने सीधा ही न्यौता दे डाला. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं आमिर हमें जॉइन करें और ड्रम बजाएं.

आमिर ने भी ना नहीं कहा. वह फौरन स्टेज पर पहुंच गए. और इस फुर्ती की वजह उन्होंने बाद में बताई. 44 वर्षीय आमिर ने कहा कि बचपन से मेरा सपना था कि मैं स्टेज पर एक लंबे बालों वाले रॉक स्टार के साथ परफॉर्म करूं. आज आखिरकार मुझे यह मौका मिल ही गया.

फिल्म ‘पीपली लाइव' किसानों की आत्महत्या पर एक व्यंग्य करती है. इसे अनुषा रिजवी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम