1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आधे से भी कम अमेरिकियों को पसंद हैं ओबामा

२५ अगस्त २०१०

अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता में गिरावट तेज हुई. एक सर्वे के मुताबिक बढ़ती बेरोजगारी और ऊपर जाते सरकारी खर्च से अमेरिकी वोटर नाखुश. नवंबर में मध्यावधि चुनाव में हो सकता है डेमोक्रेट पार्टी को नुकसान.

https://p.dw.com/p/OvGq
बढ़ती बेरोजगारी से नाराज लोगतस्वीर: AP

यह सर्वे न्यूज एजेंसी रॉयटर्स और मीडिया संस्था इप्सोस की ओर से कराया गया है और इसके नतीजों से डेमोक्रेट पार्टी के कान खड़े हो गए हैं. सर्वे में जिन लोगों ने हिस्सा लिया उनमें से 72 फीसदी मानते हैं कि वे बेरोजगारी से बहुत चिंतित हैं और 67 प्रतिशत वोटर सरकारी खर्च के चलते चिंता जाहिर कर रहे हैं.

अमेरिका में बेरोजगारी की दर इस समय 9.5 फीसदी है और बजट घाटा भी जबरदस्त रूप से बढ़ा है. 2008 में उम्मीदों के रथ पर सवार होकर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले बराक ओबामा की लोकप्रियता सिर्फ 20 महीनों में शिखर से नीचे का रास्ता तय करने लगी है. चुनाव प्रचार के दौरान ओबामा ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का वादा किया था लेकिन ऐसा करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

Flash-Galerie Hurrikan Katrina
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ओबामा पर दबाव बढ़ाते हुए रिपब्लिकन पार्टी सांसद भी ओबामा की आर्थिक मामलों की टीम से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं. ओबामा और उनकी नीतियों से नाखुश लोगों की संख्या 52 फीसदी तक पहुंच गई है. सिर्फ 45 फीसदी लोग मानते हैं राष्ट्रपति के कामकाज से वे संतुष्ट हैं लेकिन इनमें भी तीन फीसदी की कमी आई है. पिछले महीने यह संख्या 48 फीसदी थी.

62 प्रतिशत लोग मान रहे हैं कि देश इस समय गलत दिशा में जा रहा है और यह बात डेमोक्रेट पार्टी के लिए खतरे की घंटी के समान है. रिपब्लिकन नेता जॉन बॉहेनर ने अर्थव्यवस्था की बेहतरी लिए एक नई शुरुआत की अपील की है. ओबामा के आर्थिक सलाहकारों से उन्होंने इस्तीफा देने के लिए कहा है.

वैसे तो अगले राष्ट्रपति चुनाव में अभी दो साल का समय बचा है और तभी ओबामा वोटरों के पास जाएंगे लेकिन नवंबर में अमेरिकी प्रतिनिधि की 435 सीटों पर मध्यावधि चुनाव होने हैं. इसके अलावा कई राज्यों में गवर्नर भी चुने जाएंगे और ओबामा की घटती लोकप्रियता इन चुनावों में मुश्किल का सबब बन सकती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें