1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज से फुटबॉल का महाकुंभ

१२ जून २०१४

निर्माण कार्य में देरी और बार बार बजट के बढ़ने जैसी बातों को पीछे रखते हुए आखिरकार ब्राजील में आज से फुटबॉल का सबसे बड़ा जश्न शुरू हो रहा है. ब्राजील में आयोजन को लेकर थोड़ा अंसतोष है लेकिन विदेशी प्रशंसक जोश से भरे हैं.

https://p.dw.com/p/1CH78
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

साओ पाओलो के नए नवेले स्टेडियम में ब्राजील की राष्ट्रीय टीम क्रोएशिया के साथ भिड़ने जा रही है. स्टेडियम ने तैयारी और लागत को लेकर खूब नकारात्मक सुर्खियां बटोरी हैं.

दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए ब्राजील फुटबॉल के आध्यात्मिक घर के तौर देखा जाता है. महीने भर चलने वाले मुकाबलों को देखने लाखों फुटबॉल समर्थक यहां पहुंचने वाले हैं. लेकिन अब तक ब्राजीलियाई नागरिकों के बीच उत्साह कम ही देखा जा रहा है. इस आयोजन के लिए ब्राजील ने करीब 11.3 अरब डॉलर खर्च किए जिसको लेकर कई लोग नाराज हैं. उनका कहना है कि सामाजिक सेवाओं पर बहुत ही कम पैसे खर्च किए गए हैं.

Straßenszene in Brasilien WM 2014
विश्व कप के लिए सजाई गईं सड़कें.तस्वीर: Getty Images/Afp/Yasuyoshi Chiba

पिछले साल देश की सड़कों पर कई बड़े विरोध प्रदर्शन हुए. हालांकि हाल के दिनों में इनकी संख्या कम हुई है. अधिकारियों को अंदेशा है कि गुरुवार को भी कुछ लोग स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्ते का घेराव कर सकते हैं. हो सकता है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें भी हों.

ब्राजीलियाइयों का कहना है कि मैचों के शुरु होते ही माहौल बदल जाएगा. साओ पाओलो में प्रशंसक रोजेरियो साउजा कहते हैं, "ब्राजील की जीत तक इंतजार कीजिए. तब आप लोगों को सड़क पर देखेंगे." हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि असफलता अधिक अंसतोष का कारण होगी. वे कहते हैं, "ब्राजीलाई सिर्फ टाइटल की संख्या गिनते हैं. कोई भी दूसरे स्थान की चिंता नहीं करता. अगर वे घर में कप नहीं जीत पाते हैं तो आप देखेंगे कि उन पर आलोचनाओं की बारिश होती है."

राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ भारी खर्च, स्टेडियमों और एयरपोर्टों को तैयार करने को लेकर हुई देरी के आरोपों को खारिज करती आई हैं. उनका दावा है कि ब्राजील मैदान के बाहर और अंदर दोनों ही जगह बढ़िया प्रदर्शन करेगा. बुधवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "जो मैं देख रही हूं उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग टीमों का स्वागत कर रहे हैं साथ ही ब्राजीलियाई अपनी टीम के साथ प्रसन्न दिख रहे हैं."

एए/ओएसजे (एएफपी, एपी)